हथरस में हुए घटना के दोषी नारायण साकार की गिरफ्तारी हो,और मृतक को 10 लाख व घायल को 5 लाख मुआवजा दे सरकार

मुख्य ब्यूरो @Times Of Jharkhand

Jul 4, 2024 - 08:04
 0  26
हथरस में हुए घटना के दोषी नारायण साकार की गिरफ्तारी हो,और मृतक को 10 लाख व घायल को 5 लाख मुआवजा दे सरकार
विजय शंकर नायक

 सत्संग में हुए घटना के दोषी नारायण साकार उर्फ भोले बाबा की तुरंत गिरफ्तारी हो और प्रति मृतक लोगों को दस लाख एवं घायलों को पांच लाख मुआवजा तथा हाथरस के उपायुक्त, एसडीएम को मुअतल करे योगी सरकार

राँची: हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि होने पर संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हूए कहा की  इस मर्माहत अफसोस जनक घटना के दोषी नारायण साकार उर्फ भोले बाबा की एवं नारायणी सेना के सदस्यो की तुरंत गिरफ्तारी हो और प्रति मृतक परिवार के लोगों को दस लाख एवं घायलों को पांच लाख मुआवजा दे तथा हाथरस के उपायुक्त, एसडीएम को मुअतल करे योगी सरकार ।श्री नायक ने आगे कहा कि बिना किसी व्यवस्था के सत्संग में दो लाख लोगों का जमावड़ा होना और इस कार्यक्रम को अनुमति देने के दोषी हाथरस के जिला अधिकारी है और किसी भी हाल में हाथरस के जिला अधिकारी और हाथरस के एसडीएम को बखसा जाना चाहिए । इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया कि घायलों का इलाज अच्छे अस्पतालों में किया जाए ताकि घायल लोगों की जान बचाई जा सके और कम से कम लोगों की मौत हो सके । इन्होंने यह भी कहा की कोई भी कार्यक्रम होने से पहले जिला उपायुक्त , एसडीम विधि व्यवस्था को खुद जाते और संतुष्टि होने पर ही कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान करें ताकि हाथरस जैसी घटनाओं पर भविष्य में रोक लग सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow