सीएम चंपई सोरेन ने मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की शुरूआत की , साथ ही बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप ......

मुख्य ब्यूरो

Mar 10, 2024 - 20:30
Mar 10, 2024 - 20:35
 0  21
सीएम चंपई सोरेन ने मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की शुरूआत की , साथ ही बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप ......

    मुख्य ब्यूरो रिपोर्ट   : झारखंड की पीरटांड़ का शुमार कभी पिछड़ा और अति उग्रवाद से प्रभावित इलाकों में होता था. वहीं अब झारखंड सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले इस क्षेत्र को सिंचाई परियोजना का तोहफा दिया है. यहां पर झारखण्ड सरकार ने पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना की शुरुआत की है 

बता दें की रविवार को मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन ने इस परियोजना की आधारशिला रखी. मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, विधायक सुदिव्य कुमार, इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. 

इस मौके पर केंद्र सरकार और झारखंड की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि इससे पहले डबल इंजन की सरकार ने कभी भी यहां के लोगों की मजबूरी को नहीं समझा. पिछली सरकार ने सिर्फ बहरूपियों की तरह बातें की और लोगों को बरगलाया. उन्होंने कहा कि जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड में सरकार बनी तो उन्होंने राज्य के समुचित विकास के लिए रुपरेखा तैयार की. 

बीजेपी पर  सीएम चंपाइ सोरेन ने लगाए गंभीर आरोप

सीएम श्री चंपई सोरेन ने  कहा कि कोरोनाकाल से जूझने के बाद जब जन जीवन पटरी पर आया तो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास को गति मिली. उन्होंने कहा कि बुनियादी समस्या को दूर करने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर लाए. यह मेगा सिंचाई परियोजना भी हेमंत सोरेन की सोच का परिणाम है. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि इस परियोजना का सीधा लाभ यहां के किसानों को मिलेगा तो पलायन भी रुकेगा. बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि झारखण्ड को धोखा देने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि यहां के खनिज संपदा को लूटा गया और दूसरे प्रदेश भेजा गया. यहां डीवीसी भी है, डीवीसी ने यहां की जमीन, पानी कोयले का उपयोग किया. लेकिन झारखंड के लोगों का भला कैसे होगा, कैसे खेत में पानी मिलेगा इस पर ध्यान नहीं दिया.

यंहा के धरती पुत्रों की स्थिति बदहाल है

सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि दो हजार किलोमीटर दूर से आए लोग यहां बिल्डिंग खड़ी कर देते हैं, लेकिन यहां के धरती पुत्रों की स्थिति बदहाल है. यहां के लोगों के उत्थान पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मेगा सिंचाई योजना से पाइपलाइन का जाल बिछेगा और हर खेत तक पानी पहुंचेगा. इस योजना से लोगों की जिंदगी खुशहाल होगी. चंपई सोरेन ने दावा किया कि आने वाले दिनों में पीरटांड़ आदर्श प्रखंड बनेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow