सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता को लेकर लोकपाल ने किया जांच, कर्मी को लगाया कड़ी फटकार...

विशाल चौधरी @ भवनाथपुर

Jul 8, 2024 - 20:18
Jul 8, 2024 - 20:37
 0  139
सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता को लेकर लोकपाल ने किया जांच, कर्मी को लगाया कड़ी फटकार...

 भवनाथपुर (गढ़वा) :प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत हो रहें सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर लोकपाल शुशील तिवारी ने जांच किया. जांच के क्रम में भवनाथपुर मधु देवी का बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में योजना स्थल पर पहुंच कर जांच किया. जांच में पाया कि कूप का निर्माण का स्थल पर जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया है कि नहीं इसकी जानकारी ली.उक्त स्थल पर लाभूक मधु देवी अनुपस्थित के कारण उनके देवर संजय साव ने लोकपाल को बताया कि मैं कूप का निर्माण में कार्य करायें है. लोकपाल पूछने पर संजय साव ने स्वीकार किया कि मैं जेसीबी से कूप निर्माण में माटी हटा गया है, तथा वेंडर द्वारा किसी प्रकार का सामग्री नहीं मिला है. मनरेगा में कूप निर्माण में RCC नहीं करना है लेकिन लाभुक द्वारा RCC कर दिया गया है. यह देखकर के लोकपाल भड़क गए एवं बीपीओ,रोजगार सेवक, पंचायत सचिव,जेई पर भड़क गए तथा कहा कि आप लोग क्या मॉनिटरिंग करते हैं .वही योजना स्थल पर बोर्ड में लोगो नहीं लगा हुआ है तथा मेठ का नाम नहीं लिखा हुआ पाया गया.मौक पर बीपीओ दयानन्द प्रजापति,जेई परमेंद्र विश्वकर्मा, पंचायत सचिव नवनीत कुमार, रोजगार सेवक किशोर कुमार ,टहलू साव उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow