सावधान: एक क्लिक से आपका खाता हो सकता है खाली, क्लिक करने से पहले देखें क्या है ऐसा लिंक....

मुख्य ब्यूरो @ times of Jharkhand

Jun 7, 2024 - 08:14
 0  111
सावधान: एक क्लिक से आपका खाता हो सकता है खाली, क्लिक करने से पहले देखें क्या है ऐसा लिंक....

PM Modi Fake Recharge Offer Scam: लोकसभा चुनावों की गिनती पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में में NDA ने एक बार फिर से बहुमत का आंकड़ा पार किया है. लेकिन इसी बीच लोगों को Whatsapp के जरिए पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल कर फ्री रिचार्ज देने का वादा किया जा रहा है. इसके साथ ही लिंक भी शेयर किया जा रहा है. 

दरअसल, साइबर ठग आज कल भोले भाले लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए वह अलग अलग तरकीब निकालते हैं और फिर लोगों को फंसाते हैं. अब Whatsapp पर लोगों को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें लिखा है, "नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में BJP Party ने सभी भारतीय यूजर को 599 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है तो अभी निचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें." तो येसे मैसेज से रहे सावधान.

 

मैसेज पर दिए गए येसे लिंक पर क्लिक ना करें

अगर स्कैमर या किसी व्यक्ति ने इस तरह के मैसेज भेजते हैं तो दिए हुए लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें. स्कैमर के लिंक पर क्लिक करने पर एक वेबसाइट ओपन हुआ, जिसमें पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही साथ रिचार्ज ऑफर चेक करने के लिए भी कहा जा रहा है. अगर आप अपनी डिटेल भरते हैं तो इसमें 'धन्यवाद और I Got Free Recharge' जैसे मैसेज मिलते हैं. ये मैसेज लोगों को धोखा देने के लिए हो सकता है. ऐसे में आप इस प्रोसेस को पूरा फॉलो ना करें और फ्रॉड होने से खुद को सावधान कर सकते हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow