शिव पहाड़ी गुफा मंदिर कमिटी के तत्वाधान में निकली भव्य कांवड़ यात्रा

Aug 13, 2024 - 07:41
 0  19
शिव पहाड़ी गुफा मंदिर कमिटी के तत्वाधान में निकली भव्य कांवड़ यात्रा

शिव पहाड़ी गुफा मंदिर कमिटी के तत्वाधान में भव्य कांवर यात्रा निकाली गई

भवनाथपुर( गढ़वा) : सावन के चौथा सोमवार को श्रद्धा उमड़ पड़ी। शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वही सावन माह के चौथा सोमवार को घाघरा स्थित शिव पहाड़ी गुफा मंदिर कमिटी के तत्वाधान में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा में हजारो की तादाद में महिला, युवतियों,पुरुष व बच्चे शामिल हुए। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ने लगी थी। करीब 9 बजे शिवपहाड़ी गुफा से कांवड़ यात्रा शुरू हुआ, जो 12 किमी दूर केतार पहुंचे तथा वैद्विक मंत्रोच्चार के बाद पंडा नदी तट से शिवभक्तो ने अपने अपने कलश में जल भर पदयात्रा करते हुए भगवान घाटी, सिंघिताली, मुस्कनिया पहाड़, केतार मोड़, रेलवे साइडिंग, पुराने कॉलेज रोड होते हुए शिवपहाड़ी गुफा मंदिर के अंदर 150 फीट अवस्थित भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। डीजे के साथ निकाली गई कावड़ यात्रा में भक्तों ने जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।शाम तक चले कार्यक्रम में भारी संख्या में शिवभक्तों ने शिरकत की। मंदिर प्रांगण में भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार एवं पुलिस जवान लगे हुए थे। इस मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, गढ़वा जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी,कावड़ यात्रा को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता, पंडरिया पंचायत के मुखिया पति अनिल चौबे,इंद्रजीत कुमार, चंद्रकेश्वर कुमार, लाल बहादुर साह,नीतिश गुप्ता, वेद प्रकाश आर्य, बबन साह, सुरेश ठाकुर, संजय राय भट्ट, सोहा साह, सुधीर गुप्ता, राम प्रकाश साह, संदीप गुप्ता, अनिल प्यार, जयप्रकाश साह, लाल बिहारी राम, लक्ष्मी साह, पपन कुमार, लालमणि कुमार, छोटे लाल कुमार, दीपक पासवानसहित कई कार्यकर्ता लगे हुए थे।

जगह-जगह रास्ते में किया गया था, शिवभक्तों के लिए शर्बत की व्यवस्था

 सावन के चौथा सोमवारी को निकली कांवड़ यात्रा के दौरान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।कांवड़ यात्रा के दौरान भवनाथपुर केतार मुख्य पथ के सिंघीताली गाँव के पास पूर्व विधायक अंनत प्रताप देव ने शिव भक्तों को शरबत पिलाई, मुस्कनी चपरी मोड़ पर धर्मेंद्र प्रजापति,वही कर्पूरी चौक के समीप मनपसंद ड्रेसेज के प्रो, सुनील गुप्ता तथा रेलवे साइडिंग के समीप दीक्षा कंस्ट्रक्शन के कृपाशंकर जायसवाल, सिंदुरिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश गुप्ता,सपलिन जयसवाल,विजय जयसवाल के द्वारा शिवभक्तो के लिए शर्बत व पानी की व्यवस्था की गई थी। 

जुलूस के साथ साथ पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में चल रहे थे। मंदिर परिसर में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी। सबसे पहले कांवड़ियों ने भगवान शिव का पंडा नदी के जल से अभिषेक किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow