शनिवार को ओबीसी जागरूकता रथ पहुंचा खरौंधी,ओबीसी समाज को नहीं मिला रहा है उचित हक और अधिकार

Jan 20, 2024 - 20:12
 0  15
शनिवार को ओबीसी जागरूकता रथ पहुंचा खरौंधी,ओबीसी समाज को नहीं मिला रहा है उचित हक और अधिकार

खरौंधी / पिंटू प्रजापति 

खरौंधी : ओबीसी एकता व अधिकार जागरूकता रथ शनिवार को खरौंधी बाजार पहुंचा। खरौंधी बाजार के समीप नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संयोजक सदस्य गोरख नाथ चौधरी ने कहा की ओबीसी मोर्चा रथ का उद्देश्य आजादी से लेकर आज तक सत्तासीन लोग जो ओबीसी का हक और अधिकार को दबा कर बैठे हैं, वो लोग आरक्षण के नाम पर ओबीसी समाज का हत्या किया है।जब तक हक ओबीसी को हक अधिकार नहीं मिलेगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी साथ ही कहा कि आगामी 11 फरवरी को शिवाजी मैदान पलामू चलने का आग्रह किया। अजय वर्मा ने कहा की ओबीसी समाज का मकसद राजनीतिक दल और संगठन को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि ओबीसी को उचित हक और अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा की रघुवर सरकार में 14 प्रतिशत आरक्षण मिलता था लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने आरक्षण ही खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा की ओबीसी की आबादी 65 प्रतिशत है फिर आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। हमलोग हिंदू- मुस्लिम में फंसकर लड़ते रह जातें हैं। ओबीसी संयोजक अजय वर्मा ने कहा ओबीसी का जनसंख्या के अधार पर राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने जातिय जनगणना कराते हुए 52 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग किया है। उन्होंने कहा की देश के विकास में ओबीसी समाज की बड़ी भागीदारी है। उन्होंने ओबीसी समाज के लोगों को 11 फरवरी को शिवाजी मैदान में आने का आग्रह किया है।

इस मौके पर वरुण विहारी यादव,रामभजन गुप्ता,,अख्तर अंसारी,सुरेश साह,आदित्य गुप्ता,जसमुदिन अंसारी,लालबहादुर साह, रामधारी यादव,मनोज गुप्ता,रौशन गुप्ता,निरंजन साह,राजेन्द्र साह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow