वन भूमि पर किसानों को आवागमन पर रोक, शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे अधिकारी

बरडीहा/ चंदन कुमार

Aug 9, 2024 - 09:54
Aug 9, 2024 - 10:14
 0  84
वन भूमि पर किसानों को आवागमन पर रोक, शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे अधिकारी
वन भूमि को जांच करने पहुंचे डीएफओ

वन विभाग के द्वारा वन भूमि में आवागमन पर किसानों की रोक , शिकायत पर जांच करने पहुंचे डिएफ‌ओ

बरडीहा से चंदन कुमार की रिपोर्ट

बरडीहा ( गढ़वा):- वन विभाग के द्वारा के वन भूमि पर आवागमन करने में किसानों को रोक लगा दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद श्रीमती - अर्चना प्रकाश ने बताया कि सलगा पंचायत के किसान के कांडी प्रखंड क्षेत्र के सननी गांव में जमीन है और प्रत्येक वर्ष उन लोगों को खेती-बड़ी करने के लिए आवागमन करते हैं। वन विभाग के द्वारा वन भूमि पर गढ़ा खुदाई किया गया है और पौधा रोपण किया गया और किसान उसे रास्ते से आगमन कर रहे थे लेकिन उसको बंद कर दिया गया। जिससे इन किसानों को आवागमन में काफी परेशानी को देखते हुए शिकायत किया कि विभाग के द्वारा हम लोग को आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। और जाने के लिए रास्ता नहीं छोड़ा गया। हम लोग अब कैसे खेती-बड़ी करने जाएंगे। कहां की इसी की शिकायत में गढ़वा वन विभाग के डीएफओ जांच करने पहुंचे इसके बाद किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि आवागमन के लिए रास्ता दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow