मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

डंडाइ (गढ़वा) @ Times of Jharkhand

Jul 13, 2024 - 07:21
 0  15
मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

डंडई (गढ़वा): थाना परिसर में शुक्रवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी जनार्दन रावत ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बीस स्त्री अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन, उप प्रमुख पति रामाशीष प्रसाद, झामुमो के वरिष्ठ नेता दीनानाथ पांडे, आनंद प्रकाश, जितेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. मौके पर थाना प्रभारी जनार्दन रावत ने कहा कि मुसलमान भाई पारंपरिक तरीके से आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम त्यौहार पर्व को मनायें. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित रूटों से हि जुलूस निकालें. मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों पर पुलिस की नजर बनी रहें. उन्होंने कहा कि सेंसिटिव एरिया में अधिक पुलिस बल कि तैनाती की जाएगी। शांति समिति की बैठक में बोलते हुए उप प्रमुख पति रामाशीष प्रसाद ने कहा कि डंडई प्रखंड में दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर सभी त्यौहार मनाते हैं। मुखिया संघ के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि मोहर्रम, ईद, होली, दिवाली, दशहरा हो या कोई पर्व यहां पर कभी विवाद नहीं होता है। झामुमो नेता आनंद प्रकाश ने कहा कि डंडई प्रखंड आपसी भाईचारगी की मिसाल है। नवयुवकों पर खास ध्यान रखना है वह जोश में कोई गलत काम नही करें। 20 सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद कयामुद्दीन ने कहा कि अक्सर मुहर्रम पर्व में जुलूस निकालने के लिए रूट को लेकर परेशानियां होती है, इसलिए जो रूट तय की गई है उसी के अनुसार जुलूस के साथ अखाड़ा में जाकर अपना कला प्रदर्शन करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जफर इकबाल, हनीफ अंसारी, लावाही मुखिया बच्चा लाल गुप्ता, पचोर मुखिया कृष्णकांत सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद तैयब अली, जसीम अंसारी कमालुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow