महिला पतंजलि योग समिति प्रशिक्षण शिविर 7वें दिन हुआ समापन

भवनाथपुर

Feb 28, 2024 - 03:26
 0  33
महिला पतंजलि योग समिति प्रशिक्षण शिविर 7वें दिन हुआ समापन

भवनाथपुर(गढ़वा):महिला पतंजलि योग समिति गढ़वा द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन , महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए 21 से 27 फरवरी तक भवनाथपुर ब्लॉक परिसर में चल रहे योग शिविर का आज हुआ समापन। आज भागदौड़ के समय में खुद को शारीरिक,मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाएं रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में योग, आयुर्वेद को अपनाना हीं होगा। अन्यथा हमारे शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता नित्य घटता जायेगा और हम सभी कई बीमारियों से ग्रसित हो कर अपना आर्थिक नुकसान करते रहेंगे।योग प्रशिक्षक शंकर प्रिय ने कहा विश्व स्तर पर सभी तरह के रोगों के समुचित निवारण हेतु सभी तरह के मेडिसिन में भारतीय योग,आयुर्वेद का प्रथम स्थान है । भविष्य में भी इस तरह के योग शिविर का बड़े पैमाने पर आयोजन होता रहेगा। मुख्य योग प्रशिक्षक झारखंड,बिहार,पश्चिम बंगाल की महिला राज्य प्रभारी सुधा दीदी ने अपने दो दिवसीय दौरा में कहा मुझे भवनाथपुर की महिला शक्ति का प्रेम, स्नेह जाते जाते भावुक कर गई।यदि ईश्वर की कृपा होगी तो मैं पुनः यहां योग का जोत जलाने फिर जरूर आऊंगी। जिला महिला प्रभारी चंचला सिंह द्वारा सभी योग साधकों को विधिवत योग, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर , प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी दी गई।अंतिम दिन का समापन हवन कुंड में सभी योग साधकों ने नकारात्मक शक्तियों की आहुति देकर योग,आयुर्वेद द्वारा विश्व कल्याण की शपथ ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow