मनरेगा योजना में जेसीबी से कार्य तेजी से, मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है रोजगार

विशाल चौधरी @ भवनाथपुर

Jul 8, 2024 - 08:42
 0  161
मनरेगा योजना  में जेसीबी से कार्य तेजी से, मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है रोजगार
मनरेगा योजना में कार्य करते जेसीबी

भवनाथपुर (गढ़वा): प्रखंड में मनरेगा कर्मी के मिलीभगत से मनरेगा द्वारा संचालित योजना में कार्य स्थल पर मजदूर के रहते जेसीबी मशीन का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। ताजा मामला प्रखंड के भवनाथपुर पंचायत के भवनाथपुर मे योजना संख्या (70800902918029)मधु देवी पति बाबुलाल साह के खेत में बिरसा सिंचाई कूप निर्माण 2023-24 कार्य में जेसीबी से प्रखंड के चन्द दूरी पर दिन दहाड़े मशीन से काम किया जा रहा है। इसकी सूचना मनरेगा कर्मी को भी है, लेकिन किसी भी स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नही किया जाना मनरेगा कर्मियों पर सवाल खड़ा कर रहा है। जबकि लेबर का डिमांड चल रहा लेकिन लेबर के बजाय जेसीबी मशीन से काम कराया जा रहा है इस संबंध में पूछे जाने पर रोजगार सेवक धर्मराज सिंह ने बताया कि मुझे जानकारी मिली थी तो मैं कार्यस्थल पर गया था। वहां पाया कि कूप निर्माण में जेसीबी का उपयोग किया गया है। इसकी सूचना मैं पंचायत सेवक को दिया है

इधर मनरेगा बीपीओ दयानंद प्रजापति ने पूछे जाने पर कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है। मैं कार्यस्थल पर जाकर इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करूंगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow