भवनाथपूर में शिवरात्री के शुभ अवसर पर श्रध्दालुओं की उमड़ी भीड़

भावनाथपूर ( गढ़वा)

Mar 9, 2024 - 04:32
 0  91
भवनाथपूर में शिवरात्री के शुभ अवसर पर श्रध्दालुओं की उमड़ी भीड़

भवनाथपुर: महाशिवरात्रि पर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो के शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. जबकि शिव पहाड़ी गुफा के पास दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया तो वहीं कड़ियाँ राज बाबा पहाड़ी पर एक दिवसीय मेला के साथ- साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके अलावे फुलवार शिव मंदिर,शिवा ढोढा शिव मंदिर, टाउनशिप दुर्गा मंदिर स्थित शिव मंदिर, भवनाथपुर पहाड़ी शिव मंदिर, थाना परिषर शिव मंदिर, मकरी, चपरी, रोहिनियां आधी सी वालों में अगले सुबह से ही श्रद्धालुओं की टोली पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जल अभिषेक कर पूजा अर्चना किये।मंदिर मेले को लेकर दोनों जगहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृवत में दोनों जगहों पर पुलिस तैनात रही वहीं बरी-बारी खुद से थाना प्रभारी ने मेलें का निरीक्षण करते रहें।शिव पहाड़ी बाबा पर लोगो की है आस्था,शिव पहाड़ी गुफा में बसे भोले नाथ पर लोगो की खूब आस्था है लोग शिवरात्रि महापर्व के औसर पर भूखे व्यासे घंटो लाइन में लग कर गुफा के अंदर प्रवेश कर भगवान भोलेनाथ का दर्शन करते हैं और अपने सुख शांति का कामना करते हैं। लोगो का कहना है कि 150वर्ष पूर्व एक व्यक्ति को भगवान भोलेनाथ के स्वप्न में कहा था कि वे शिव पहाड़ी के गर्भ में बसे है l उनका पूजा अर्चना किया जाए l उस व्यक्ति ने काफी खोजबीन के बाद इस गुफा का पता लगाया l ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से श्रद्धालु गुफा में उतरते हैं लेकिन आज तक कोई दुर्घटना नहीं हो सकी है l गुफा में प्रवेश के बाद आप पहाड़ी के तलहटी में करीब डेढ़ सौ फीट नीचे पहुंच जाते हैं। बाहर से पूरी तरह ठोस दिखने वाला यह पहाड़ अंदर से एकदम खोखला है। जो गुफा का रूप ले लिया है। शिव पहाड़ी की गुफा के बीच में स्वतः निर्मित भगवान भोलेनाथ का लिंग है शिव गुफा मंदिर समिति के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता, सचिव रामविजय साह, ओमप्रकाश आर्य, चंदन कुमार अनिल कुमार, मणिकांत गुप्ता, नीतीश कुमार, आनंद कुमार, सोहन साह, इंद्रजीत गुप्ता, अनूप कुमार, अतुल कुमार गुप्ता वही शिवाढोडा मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रूदर साह, सचिव रामप्रयाग राम, कोषअध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मनोज यादव, हरिदास सिंह, बहादुर बियार,

सहित कई लोग पूजा को सफल बनाने में लगे हुए थे।कड़ियां राज बाबा लोगो का करते हैं मन्त पूरा,कड़ियां राज बाबा भवनाथपुर - श्रीबंशीधर नगर सिमा पर लगभग तीन सौ फीट की ऊँचाई के पहाड़ी पर स्थित हैं लोगो का मानना है कि कड़ियां राज बाबा भवनाथपुर के सिमा पर क्षेत्र का सुरक्षा करते हैं लोगो का मानना है कि यहां मन्त मांगने पर कड़िया राज बाबा भक्तों का मन्त को पूरा करते है सालों भर लोग यहां पूजा करने आते रहते हैं पर शिवरात्रि एवं सावन में लोगो का विशेष रूप से आते हैं और पूजा पाठ करते हैं एवं अपने सुख- शांति का कामना करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow