भवनाथपुर जिला परिषद बोर्ड की बैठक में जीपस रंजनी शर्मा ने उठाई सरकार की आदेश को विभाग द्वारा अनुपालन नहीं करने की आवाज*

Mar 8, 2024 - 03:07
 0  44
भवनाथपुर जिला परिषद बोर्ड की बैठक में जीपस रंजनी शर्मा ने उठाई सरकार की आदेश को विभाग द्वारा अनुपालन नहीं करने की आवाज*

भवनाथपुर जिला परिषद बोर्ड की बैठक में जीपस रंजनी शर्मा ने उठाई सरकार की आदेश को विभाग द्वारा अनुपालन नहीं करने की आवाज

शिलान्यास एवं उद्घाटन में सभी विभागों मंत्रीमंडल की पत्र को अनुपालन के लिए पुनः भेजा गया है फिर भी पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रण में उपेक्षित रखा जा रहा है- रजनी शर्मा

भावनाथपूर(गढ़वा) : जिला परिषद सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद बोर्ड के बैठक हुई , जिसमें में भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने जिला प्रशासन के द्वारा सरकार के द्वारा जारी आदेश का अनुपालन नहीं करने के आरोप लगाते हुए जिले से संबंधित कई समस्याएं उठाई गई। जिसमें जिले के सभी विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं में शिलान्यास एवं उद्घाटन के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग झारखंड सरकार के द्वारा अनुपालन हेतु जारी पत्र का लगातार जिले के सभी विभागों द्वारा विपरीत कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जिस पर नाराज जिला परिषद ने जिला परिषद बोर्ड में सभी विभाग से सवाल पूछी है कि सरकार की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन में किन-किन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए एवं शीलापटृ पद पर किन-किन बिंदुओं को अंकित करना चाहिए। जिस संबंध में भवन निर्माण विभाग एवं पथ निर्माण विभाग पर सरकार का पत्र समर्पित करने के बाद भी पंचायत के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने एवं शीलापटृ पर मनमानी करते हुए सरकार द्वारा जारी आदेश छुपाते अंकित करने का आरोप लगाई हैं।

    वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जिला परिषद बोर्ड की बैठक में आवाज उठाने के बाद भी सिविल सर्जन के द्वारा भवनाथपुर, श्री बंशीधर नगर, मझिआंव एवं गढ़वा सदर में उपलब्ध डिजिटल एक्सरे मशीन अभी तक चालू नहीं कराया गया है । जिसे यथाशीघ्र शुभारंभ कराने, भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी की पदास्थापन एवं प्रतिनियुक्ति करने, जिले के सभी स्वास्थ्य उप केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग-अलग निगरानी के स्वास्थ्य समिति का पुनर्गठन करा कर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कराने, व जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर निगम शहरी क्षेत्र में 14 वें वित्त से स्वास्थ्य कर्मी की चयनित कर जारी सूची के सभी स्वास्थ्य कर्मी को यथाशीघ्र पदास्थापन करने की आवाज बोर्ड की बैठक में प्रमुखता से उठाई है। साथ ही रंजनी शर्मा ने कहा की भवनाथपुर में मजदूरों को बढ़ाते हुए पलायन को देखते हुए मनरेगा से सड़क निर्माण, तालाब निर्माण, बांध निर्माण एवं किसानों की भूमि समतलीकरण इत्यादि योजनाएं यथाशीघ्र चालू करने तथा मनरेगा की लंबे समय से लंबित मजदूरी एवं सामग्री की राशि यथाशीघ्र भुगतान करने एवं नल जल योजना भारी अनियमित और विभाग द्वारा फर्जी निकासी पर रोक लगाते हुए जिला स्तरीय टीम गठित कर जांच करते हुए हर घर को पानी पहुंचाने की आवाज उठाई है। जिला में पशुधन योजना की अनुमोदन के लिए तिथि निर्धारित करा किसानों को यथाशीघ्र अनुदान राशि दिलाने इत्यादि के साथ साथ सरकार से संबंधित भी कई आवाज़ उठाई गई जिसे नियमन कर कार्रवाई करते हुए सरकार तक पहुंचाने का प्रस्ताव राखी हैं।

जिला परिषद बोर्ड की बैठक में सभी जिला परिषद के द्वारा सर्वसमिति से यह निर्णय लिया गया कि जिला परिषद बैठक की बोर्ड में उठाई गई आवाज का विभाग द्वारा अनुपालन नहीं किया जाता है । जिससे नाराज होकर सभी ने अनुपालन नहीं होने की स्थिति में इसे विभाग के खिलाफ सरकार को पत्राचार करने की आवाज उठाई है। जिस पर उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा के द्वारा सभी प्रस्तावों को सभी विभाग द्वारा ससमय अनुपालन करने की विश्वास दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow