ब्रेकिंग न्यूज़ ( Garhwa) : ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर 5 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

बंशीधर नगर @ Times of Jharkhand

Jun 14, 2024 - 13:28
 0  464
ब्रेकिंग न्यूज़ ( Garhwa) : ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर 5 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
ट्रक और ऑटो में टक्कर ।

बंशीधर नगर( गढ़वा ): गुरुवार की रात्रि एनएच 75 विंधमगंज - गढ़वा मुख्य मार्ग पर जिला के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जतपुरा में हुई भयंकर सड़क दुर्घटना. दुर्घटना इतना भयंकर है की मौके पर ही दर्दनाक 5 लोगों की मौत हो गई व दर्जनों भर लोग घायल हो गए. गुरुवार को देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मृतक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली निवासी बिमलेश कुमार कनोजिया (42 वर्ष), रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलियाटोंगर निवासी अरुण भुइयां ( 30 वर्ष), सिरियाटोंगार निवासी बिकेश भुइयां (20वर्ष), राजा कुमार (21 वर्ष ) एवं राजकुमार भुइयां (53 वर्ष) का नाम शामिल हैं। जबकि सड़क दुर्घटना में घायल रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलियाटोंगर निवासी मिथिलेश भुइयां पिता राम प्रसाद राम , उत्तर प्रदेश महुली निवासी छोटूलाल भुइयां पिता रामचंद्र भुइयां, सिलियाटोंगर निवासी उमेश भुइयां, राकेश भुइयां, मेराज अंसारी एवं संजय भुइयां का नाम शामिल हैं

जंहा सभी घायलों का ईलाज सदर अस्पताल गढ़वा में किया जा रहा है. आगे बताया गया की सड़क दुर्घटना में शामिल सभी मजदूर एक ऑटो में सवार होकर मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य गुजरात में जा रहे थे.सभी मजदुर को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ना था। इस दौरान जतपुरा गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना के बाद घटना स्थल के आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को बंशीधर नगर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल गढ़वा भेजा। जहां चिकित्सक ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। व लगभग आधा दर्जन लोगों का ईलाज चल रहा है. सड़क दुर्घटना में घायल मजदूरों का सदर अस्पताल में ईलाज चल रहे मजदूरों से मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया मुलाकात व मजदूरों को हर समय मदद करने को कहा साथ ही परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। हादसे में घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों से बातचीत किया व गढ़वा उपायुक्त से बात  कर जरूरी कानूनी कार्यवाही करने एवं पीड़ित परिजनों को सरकारी मदद करने का निर्देश दिया। सभी मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए भी जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।

साथ ही भवनाथपुर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने इस सड़क दुर्घटना में दुख जताते हुए मजदूरों के परिवार को हर समय सहायता करने को कहा व गढ़वा उपयुक्त से बात कर मृत व घायल परिवारों को मुआवजा देने व जांच कर करवाई करने को कहा,।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow