बेटे के साथ नदी में डूबा सेना के जवान, दोस्त के बचाने में पिता पुत्र की गई जान......

मुख्य ब्यूरो@ Times Of Jharkhand

Jun 14, 2024 - 16:22
 0  81
बेटे के साथ नदी में डूबा सेना के जवान, दोस्त के बचाने में  पिता पुत्र की गई जान......

मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : भारतीय सेना के जवान देश की सीमा पर शौर्य गाथा लिखते हैं, तो देश में लोगों की सेवा करने में भी पीछे नहीं रहते हैं. लेकिन झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक जवान ने साबित कर दिया कि सेना के लिए परिवार से पहले देश है. जी हां आपने सही सुना, जवान ने डूबते बेटे को बचाने से पहले उसके दोस्त को बचाना उचित समझा. इसके बाद अपने बेटे को बचाने के लिए नदी में कूदा, तो दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई.

घटना के बारे में सुनते ही आस पास के लोग जमा हो गए. व इस दृश्य को देखकर कोयल नदी के किनारे पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम हो गईं. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर की है, जहां सेना के जवान अपने बेटे को लेकर नहाने के लिए शुक्रवार (14 जून) को कोयल नदी में गए हुए थे. नदी में नहाने के दौरान भारतीय सेना के जवान राजेश रंजन कुजूर ने देखा कि उनका बेटा और उसका दोस्त दोनों डूब रहे हैं. उन्होंने नदी में छलांग लगाई और सबसे पहले बेटे के दोस्त को बचाया

बेटे के दोस्त को बचाने के बाद राजेश रंजन ने इस बार अपने बेटे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई. लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वह अपने बेटे एरोन कुजूर (10) को न बचा सके. एरोन को बचाने के लिए नदी में उतरे राजेश रंजन कुजूर बेटे के साथ खुद भी नदी में डूब गए.

छुट्टी पर घर आए थे भारतीय सेना के जवान राजेश रंजन कुजूर : घटना के संबंध में बताया गया है कि राजेश रंजन कुजूर छुट्टी पर घर आए हुए थे. वह अपने बेटे के साथ कोयल नदी में नहाने के लिए जा रहे थे. बेटे का दोस्त भी साथ ले लिया. नहाने के दौरान दोनों बच्चे डूबने लगे. बेटे के दोस्त को बचा लिया, लेकिन जब अपने बेटे को बचाने के लिए नदी में कूदे, तो वह भी गहरे पानी में चले गए और फिर बाहर नहीं निकल पाए.

 घटना की जानकारी मिलते ही कोयल नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. व प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच गए. काफी खोजबीन के बाद पिता-पुत्र को नदी से बाहर निकाला गया. राजेश और उनके पुत्र एरोन को तत्काल मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने दोनों की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिता-पुत्र की मौत से घर में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow