बाजारों में चोरों का बढ़ा आतंक लगातार 15 दिनों से हो रही है चोरी,

पिंटू प्रजापति @ Times Of Jharkhand

Mar 18, 2024 - 08:12
 0  4
बाजारों में चोरों का बढ़ा आतंक लगातार 15 दिनों से हो रही है चोरी,
चोरी के बाद हंगामा करते ग्रामीण।

खरौंधी (गढ़वा):  खरौंधी थाना के कोन मोड़ पर स्थित संजय वस्त्रालय में बीती रात चोरों ने पीछे के दरवाजे से घुस कर ड़ेढ़ लाख रुपए नगद की चोरी कर ली। बताते चले की खरौंधी बाजार स्थित या इसके आसपास के इलाकों में 15 दिनों के भीतर नौवीं बार चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। इससे पहले कई दुकानों में भी चोरी हुई थी। परंतु चोरों को बड़ा हाथ नहीं लगा था। चोरों ने बकरी,गाय तक चोरी करके ले गए थे।परंतु शनिवार की रात्री में चोरों ने संजय वस्त्रालय से डेढ़ लाख रुपए उड़ा ले गए। चोर भागने के क्रम मे पैसा गिराते हुए भागा है। इस दौरान संजय वस्त्रालय के पिछला दरवाजा के पास तीन सौ रुपए, और पीछे भागने के क्रम मे खपड़ा पर पांच हजार तीन सौ रुपये भी गिरे मिले हैं . बताया जा रहा है की कोन मोड़ पर रात्री में पुलिस पेट्रोलिंग में खड़ी थी। उसके बावजूद चोरों ने चोरी का अंजाम दिया। शनिवार को चोरी की घटना के बाद लगातार चोरी के विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों एवं ब्यवसायियों ने कड़ा विरोध जताया। इन्होनें पुलिस की विफलता बताया ,चोरी की घटना से आक्रोशित ब्यवसायियों ने चंदनी मोड़ से लेकर नवाडीह मोड़ तक जाकर चोरी की घटनाओं के विरोध में दुकानें बंद कराई। इसके बाद आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ब्यवसायियों ने चोरी की घटनाओं के विरोध में कोन मोड़ पर सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कोन मोड़ पर पहुंच कर आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ब्यवसायियों से चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने के लिए 48 घंटो का समय मांगा। उन्होंने कहा कि लगातार चोरी की घटनाओं की जानकारी है।रात भर गश्ती दल के द्वारा गश्ती लगाया जा रहा है । लेकिन चोरों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों एवं ब्यवसायियों ने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करनें एवं चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग की।

इससे पहले कई बार चोरों ने किया चोरी

बताते चले की खरौंधी में अब तक इन जगहों पर किया गया चोरी अशोक यादव के यहां से बीते दिनों 26 बकरी की चोरी,  संजय साह देवी धाम के पास से पैसा की की गयी चोरी, विधा सेठ ज्वेलरी दुकान में चोरी का प्रयास किया गया,व रमाशंकर जायसवाल के कोन रोड स्थित घर में घुस कर बक्सा का ताला तोड़कर गहनों की चोरी किया गया , दीनानाथ बैठा के मकान से चोरी किया गया, महेंद्र शाह के कोन मोड़  स्थित दुकान से चोरी, हाई स्कूल से दो सोलर की चोरी, अनवर अंसारी की दुकान से कपड़ा एंव पैसे की चोरी, व पुन: संजय वस्त्रालय से डेढ़ लाख की चोरी किया गया

उक्त मौके पर उपस्थित : 

जिला परिषद धर्मराज पासवान, उपप्रमुख देवदत प्रसाद,बीससूत्री अध्यक्ष राजेश रजक,बीजेपी विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ,मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद, देववंश प्रसाद गुप्ता,रामपृत गुप्ता, ताजमोहमद अंसारी,दिलीप ठाकुर,उमाशंकर प्रसाद,पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार भारती ,रमेश जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल,रौशन कुमार, सुरेश कुमार,अवध साव, खुर्शीद अंसारी, आदि लोग मौजूद थे.। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow