बड़ी खबर : ट्रैलर के नीचे से होकर गुजरी कार, दर्दनाक चार लोगों की हुई मौत।

मुख्य ब्यूरो रिपोर्ट झारखंड

Mar 18, 2024 - 19:54
 0  63
बड़ी खबर : ट्रैलर के नीचे से होकर गुजरी कार, दर्दनाक चार लोगों की हुई मौत।

 मुख्य ब्यूरो रिपोर्ट (Times Of Jharkhand )शाम साढ़े चार बजे चांडिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के समीप तेज रफ्तार कार की दुर्घटना में चार युवक की मौत हो गई। चारों युवक की पहचान सामने आई हैं। इस दुर्घटना से वाहन चालकों को सबक लेने की जरूरत है। खास तौर पर उन युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है जो बेहताशा रफ्तार से वाहन को सड़कों पर दौड़ाते हैं। वाहनों में जितनी गति क्षमता है, उसका उपयोग करने से परहेज करना होगा। वाहन चलाने के दौरान धैर्य रखना बेहद जरूरी है। वहीं, ट्रैफिक नियमों का पालन करना भी बहुत आवश्यक है। आपकी एक गलती से कई घरों का चिराग बुझ जाता है, कई परिवार बेसहारा हो जाते हैं। नशे की हालत में वाहन चलाना, यानी सीधे मौत हो निमंत्रण देना है। इसलिए किसी भी तरह के नशे में वाहन चलाने से परहेज करें।

तेज रफ्तार का कहर, ट्रैलर के नीचे से पार हुई थी कार

मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या JH 05CY – 0958 Hundai Verna कार जमशेदपुर की ओर से कांदरबेड़ा चौक की तरफ तेज तेज रफ्तार से जा रही थी। रामगढ़ गांव के बाद हाथी कॉरिडोर पर चढ़ने के बाद कार की रफ्तार दोगुनी हो गई थी। हाथी कॉरिडोर से नीचे उतरने के समय कार की रफ्तार तकरीबन 150 प्रति किलोमीटर थी। इसी रफ्तार से अनियंत्रित होकर कार ने सड़क के किनारे करीब 50 फीट दूर खड़ी एक ट्रैलर को टक्कर मारते हुए दूसरे ट्रक को टक्कर मारी। कार की रफ्तार इस हद तक थी कि ट्रैलर की ट्रॉली के नीचे से पार होकर दूसरे ट्रक को टक्कर मारी थी। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, ट्रैलर की ट्रॉली के नीचे से कार गुजरने के कारण कारण उसमें सवार चारों युवक को गंभीर चोटें आई है। कार चालक के सिर की खोंपड़ी खुल गई हैं। दुर्घटना में मौके पर ही चारों युवक की मौत हो गई और कार के इंजन में आग लग गई थी। तत्काल स्थानीय लोगों ने पानी छिड़काव कर कार में लगी आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव पहुंचे और दुर्घटना की छानबीन की। क्रेन की मदद से फंसे हुए युवकों के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इस दुर्घटना में आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले हैं चारों मृतक

सड़क दुर्घटना में जिन चार युवक की मौत हुई हैं, वह सभी सरायकेला – खरसावां जिले के आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल (बाबा आश्रम), सूरज आर्यन (रोड नंबर 22), संस्कार मिश्रा (रोड नंबर 17) और नवनीत कुमार शर्मा (रोड नंबर 21) के रूप में हुई है। सभी युवक 20 से 25 साल के बताए जा रहे हैं। युवकों के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें कि साल पहली जनवरी की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाबा आश्रम के छः युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow