बड़ी खबर कांग्रेस के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा..., इन पार्टी में होंगे शामिल.....

Congresss

Jan 14, 2024 - 13:07
Jan 14, 2024 - 13:08
 0  64
बड़ी खबर कांग्रेस के बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा..., इन पार्टी में होंगे शामिल.....

महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी त्याग दी है. वो एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में आज ही शामिल होंगे. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि मिलिंद कांग्रेस छोड़कर एकनाथ के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हालांकि एक दिन पहले ही उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था.

https://twitter.com/milinddeora/status/1746368092736037291?t=wFemtrx-gS3SMhWdxFoIhg&s=19

मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया ‘X’ पर बताया कि मेरी राजनीतिक यात्रा के महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो गया है. मैंने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लिखा, “पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, साथियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.”

मिलिंद देवड़ा आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे. उसके बाद सीएम शिंदे की मौजूदगी में ही पार्टी में शामिल होंगे. मिलिंद देवड़ा के अलावा 10 पूर्व पार्षद, 20 पदाधिकारी, 15 ट्रेड एसोसिएशन और 450 कार्यकर्ता शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगे.

इससे पहले शनिवार को मिलिंद ने कांग्रेस छोड़ने की खबरों का खंडन कर दिया था. उन्होंने एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताया था. हाल ही में जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी का ऐलान हुआ था, तब मल्लिकार्जुन खड़गे ने मिलिंद देवड़ा को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन इसके 20 दिन बाद ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow