बंगाल में डॉक्टर के साथ हुए घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने किया पोस्ट , फिर रिम्स के डॉक्टरों ने किया पलटवार

मुख्य ब्यूरो रिपोर्ट @ Times Of Jharkhand

Aug 18, 2024 - 12:23
Aug 18, 2024 - 12:37
 0  42
बंगाल में डॉक्टर के साथ हुए घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने किया पोस्ट , फिर रिम्स के डॉक्टरों ने किया पलटवार

Ranchi : झारखण्ड की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल में हुए डॉक्टरों के साथ घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो -  " बंगाल की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। बंगाल सरकार एवं केंद्र सरकार की एजेंसियाँ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रयत्नशील हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि दोषियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं झारखंड में सभी डॉक्टरों से अपील किया कि -

मैं राज्य के सभी साथी डॉक्टरों से अपील करना चाहूँगा कि आपकी सरकार आपकी वेदना में आपके साथ खड़ी है, परंतु राज्य के मरीज़ों का इलाज भी अत्यंत आवश्यक है। अतः आप काम पर लौटें एवं मरीज़ों को स्वस्थ बनाने में अपना सार्थक सहयोग करें। साथ ही मैं आप सबको बताना चाहूँगा कि मैंने DGP को राज्य के अस्पतालों में भी काम करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है।"

https://x.com/drvikas1111/status/1825016386600542336?t=viJEfG2Be8UT7Z3y90Tx8g&s=19

वहीं इस पोस्ट को लेकर न्यूरो एंव स्पाइन सर्जन के डॉक्टर विकास कुमार( RIMS) ने पलटवार करते  हुए कहा कि

माननीय मुख्यमंत्री जी, DGP को निर्देश देने से कहीं अच्छा है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें, पूरे भारत के 24 राज्यों में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू है पर झारखंड में क्यों नहीं है?

हमने मरीजों का ख्याल रखा है इसलिए इमरजेंसी सेवाएं इमरजेंसी चल रही है और इमरजेंसी में हम लोगों ने डॉक्टरों की संख्या बढ़ा रखी है ताकि आम जनता को दिक्कत ना हो l

और बात अब सिर्फ महिला डॉक्टर की नहीं सभी महिलाओं के सुरक्षा की बात हो गई है, आपकी सरकार ने वर्कप्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या-क्या कदम उठाया है? बाकी का तो मुझे पता नहीं परंतु रिम्स में ना तो उन्हें (females) अलग रूम मिलता है ना अलग बाथरूम?? CCTV की तो बात ही छोड़ दो ? अगर बात पर विश्वास ना हो तो आप कभी RIMS आये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow