प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम प्रसव के लिए लेती है तीन से चार हजार रुपये, ग्रामीणों के शिकायत पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया जाँच

पिंटू प्रजापति @ Times Of Jharkhand

May 19, 2024 - 06:44
 0  125
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम प्रसव के लिए लेती है तीन से चार हजार रुपये, ग्रामीणों के शिकायत पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया जाँच

खरौंधी(गढ़वा):- प्रखंड के अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर शनिवार को निरीक्षण किया. इसी क्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने बताया कि अरंगी, तोरेलावा तथा सेमरवा के प्रवेज अंसारी, जलील अंसारी, कुर्बान अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम सविता कुमारी तथा पति कमलेश प्रसाद पर इलाज करने के एवज में फोन पे के माध्यम से पैसा लेने का आरोप लगाकर आवेदन दिया था। 

ग्रामीणों ने अकसर बताते थे कि अरंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम सविता कुमारी ने जच्चा बच्चा कार्ड, टीकाकरण, दवा एवं प्रसव कराने के बदले तीन से चार हजार रुपए बतौर रिश्वत ले रही है। शनिवार को मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी पहुंचकर मामले का जांच किया। जांच में एएनएम सविता कुमारी जच्चा बच्चा कार्ड बनाने, टीकाकरण, दवा एवं प्रसव के बदले तीन से चार हजार रुपए पति कमलेश प्रसाद के फोन पे से ली है। जो सरासर गलत है।

इसकी जानकारी भवनाथपुर चिकित्सा पदाधिकारी रंजन दास तथा गढ़वा सीएस अशोक कुमार को दे दिया हूं। साथ ही बताया की जल्द गढ़वा उपायुक्त तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

वही उपस्थित प्रवेज अंसारी ने बताया जब-जब बच्चों तथा पत्नी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए हैं तब तब एएनएम सविता कुमारी पैसा ली है। पैसा एएनएम के पति कमलेश प्रसाद के फोन पे में दिए है।

राजकरण राम ने बताया कुछ दिन पूर्व मैंने 12 बजे रात को गांव के ही विंध्याचल राम के पतोह को डिलेवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए थे। तो रात में दरवाजा खोलवाने लगे तो एएनएम सविता कुमारी दरवाजा नहीं खोली और बोली पहले का एक हजार रुपए बकाया है. अभी तक तुमलोग नही दिए हो इलाज नहीं करेंगे. इसे लेकर बाहर चले जाओ, बाद में उस महिला को बहार लेकर गए।

एक महिला सरोजा देवी ने बताया की बेटी का तबियत खराब था और उस वक्त इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी लेकर आए तो एएनएम सविता कुमारी इलाज के बाद 5 रुपए ली। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर दूसरा बार लेकर आए तो एक हजार रूपए ली। स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो अंत में श्रीवंशीधर ले कर के गए। दर्जनों ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त तथा सीएस से ऐसे एएनएम सविता कुमारी तथा उसके पति कमलेश प्रसाद पर कार्रवाई करने की मांग किया है। वहीं इस संबंध में एएनएम सविता कुमारी कुछ भी बोलने से बचती रही।

जांच कर की जायेगी करवाई: सिविल सर्जन

 इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि एएनएम का शिकायत दूरभाष पर लोगो ने दिया है। इसकी जांच करते हुए उक्त एएनएम से स्पष्टीकरण की मांग किया जायेगा। स्पष्टीकरण संतोष जनक नही रहने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान मुखिया पति शिवकुमार यादव, श्याम सुंदर राम, लियाकत अंसारी, विनोद राम, धर्मेंद्र गौतम सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow