प्रवासी मजदूर का विशाखापट्टनम में हुई मौत, शवघर पहुँचते ही मातम में बदला...

Times Of Jharkhand

Jul 3, 2024 - 08:08
 0  62
प्रवासी मजदूर का विशाखापट्टनम में हुई मौत,  शवघर पहुँचते ही मातम में बदला...

विशाखापट्टनम से प्रवासी मजदूर का घर पहुंचा शव , मातम में बदला गाँव

बरडीहा (गढ़वा): थाना क्षेत्र के सरसतिया गांव में एक मजदूर का शव एंबुलेंस के माध्यम से घर पहुंचा. जिसमें परिजनों के द्वारा बताया गया कि सरसतिया गांव निवासी गुरु चरण रजवार के लगभग 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश रजवार ने कुछ दिन पूर्व में घर को पालन-पोषण करने के लिए विशाखापट्टनम में काम करने गया हुआ था. साप्ताहिक रविवार के दिन मजदूर को खाने-पीने का खरीदारी करने के लिए छुटी मिलता था. उसी के दौरान रविवार के दिन समुद्र घूमने के उद्देश्य से निकला हुआ था. उसी के दौरान टेंपो से जाने के क्रम में यह हादसा हो गई, जिससे हाथ से जान गंवानी पड़ गई. 

फिर पोस्टमार्टम शव को कराकर एंबुलेंस के माध्यम से मंगलवार को शव सरस्वतीया गांव पहुंचा. शव एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचते ही परिजनों ने चीख मारकर रोने- बिलखने लगे। 

बताया जाता है कि घर के एक ही यह लड़का था. जिससे इनका अब कोई नहीं रहा. जहां गाँव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow