प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरक्षण, कई कर्मी मिले अनुपस्थित..

केतार/ शशि कुमार @ Times Of Jharkhand

Jun 12, 2024 - 21:50
 0  26
प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया औचक निरक्षण, कई कर्मी मिले अनुपस्थित..
औचक निरीक्षण करते प्रखंड प्रमुख..

केतार ( गढ़वा) : प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने बुधवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण की. जिसमे प्रखंड व अंचल में अधिकतर कर्मी गायब पाए गए. प्रमुख चंद्रावती देवी नाराजगी व्यक्त करते हुए कही की प्रखंड के कर्मी कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे है. जिसके वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है . प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कही की लगभग आठ माह हो गए परंतु विकास कार्य बाधित है. उन्होंने कही की अपना कार्य लेकर आने वाले लोगो के साथ उम्र का लिहाज किए जो की प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा तुम ताम का प्रयोग किया जाता है. जिससे लोग काफी आहत हो रहे है. प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उन पर कार्रवाई कर अवगत कराने की मांग किया. अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मियों में प्रभारी बीपीओ दीपक जायसवाल, रोजगार सेवक रामकुमार प्रजापति, सुधांशु कुमार यादव, विनय कुमार संजीव कुमार,जेई आनंद कुमार, सत्यम पासवान,लेखा सहायक जितेंद्र कुमार रजक, पंचायती राज समन्वयक राकेश कुमार,प्रधान सहायक सिद्धेश्वर नाथ सिंह,पंचायत सचिव नवल किशोर यादव,आयुषी चौबे,ऑपरेटर दीपक कुमार,रघुनाथ पाल,जन सेवक राजीव कुमार,चालक सुभाष गुप्ता,उपेंद्र कुमार यादव,अंचल अमीन कामेश्वर मिस्त्री,शिवदुलाल बैठा, लिपिक रिजवान अंसारी सतीश कुमार का नाम शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow