प्रखंड का ऐसा विद्यालय जहां 800 छात्र-छात्राओं पानी के लिए भटक रहे हैं...

पिंटू प्रजापति @ Times Of Jharkhand

Jun 27, 2024 - 20:10
 0  102
प्रखंड का ऐसा विद्यालय जहां 800 छात्र-छात्राओं पानी के लिए भटक रहे हैं...
स्कूली छात्र-छात्राएं

प्रखंड का ऐसा विद्यालय जहां 800 छात्र-छात्राओं पानी के लिए भटक रहे हैं इधर उधर

विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण समय से पहले छुट्टी करना पड़ रहा है: शिक्षक

पिंटू प्रजापति @ खरौंधी

खरौंधी (गढ़वा): प्रखंड का एक ऐसा विद्यालय जहां छात्र-छात्राएं सहित शिक्षक पीने को पानी के लिए दूर दूर तक भटक रहे हैं. बताते चले की इन दिनों प्रखंड में तेजी से चिलचिलाती धूप निकल रही हैं. जिसमें लोगों को समय-समय पर पानी की जरूरत पड़ रही है. लेकिन एक ऐसा विद्यालय जहां प्रखण्ड में अत्यधिक मात्रा में छात्र-छात्रा शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं. उसे विद्यालय में चापाकल सहित जल मीनार पूरी तरह से खराब पड़ा हुआ है. बता दे की उच्च विद्यालय खरौंधी में लगभग 4 महीनों से खराब चपाकल सहित जल मीनार खराब पड़ा हुआ है. जिसमें विद्यालय में उपस्थित लगभग 800 स्कूली छात्र-छात्राएं पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. स्कूली छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस विद्यालय का चापाकल पूरी तरह से सूख गया है. साथ ही विद्यालय में लगे जल मीनार भी सही नहीं होने के कारण हम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसमें हम लोग पीने को पानी के लिए विद्यालय से लगभग 1 किलोमीटर दूर से पीने को पानी बोतल में भरकर या वहीं से पीकर आते हैं. तब अपना प्यास को बुझाते हैं. साथ ही विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हमलोगों को शौचालय जाने में भी दिक्कत होता है जिसमें हम लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है.

विद्यालय में लगे सोलर प्लेट की चोरी होने से जलमीनार बंद : प्रधानाध्यापक

 उच्च विद्यालय खरौंधी के प्रधानाचार्य नंदकिशोर पाठक ने बताया कि विद्यालय में लगे जलमीनार का सोलर प्लेट किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तीन सोलर प्लेट को चोरी कर लिया गया. जिसमें जल मीनार बंद पड़ा हुआ है साथ ही लगभग 4 महीने से चापाकल भी सूखा हुआ है जिसमें स्कूली बच्चों को पानी पीने में काफी कष्ट होता है. साथ ही सोलर प्लेट की चोरी को लेकर बताया कि हमने थाना में आवेदन देने के बाद पीएचडी विभाग को भी आवेदन दिया, कई बार सोलर प्लेट की मांग भी किया लेकिन अभी तक पीएचडी विभाग के द्वारा जल मीनार में सोलर प्लेट नहीं लगाया गया है. जिससे स्यानी स्कूली छात्रा को शौचालग के लिए काफी दिक्कत होता है. इस विद्यालय में आठ से लेकर दस क्लास तक कक्षाएं चलाई जाती है. जहां पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण समय से लगभग 1 घंटा पहले छुट्टी करना पड़ता है. अगर पीएचडी विभाग के द्वारा लगे जलमिनर का सोलर पलेट सही कर दिया जाता है या चपाकल री-बोरिंग कर दिया जाता है तो स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। 

क्षेत्र का पेयजल मंत्री होते हुए भी विद्यालय का स्थिति ऐसा: जितेंद्र यादव

भाजपा विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने बताया कि मुझे इस विद्यालय को लेकर कई बार सूचना मिल रहा था कि छात्र-छात्राओं को पानी पीने में काफी कठिनाई हो रहा है. जिसमें हमने पीएचडी विभाग को कई बार आवेदन के साथ शिकायत किया. लेकिन पीएचडी विभाग के द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया गया साथ ही कहा की दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस क्षेत्र का पेयजल मंत्री होते हुए भी विद्यालय का स्थित ये है तो बाकी और जगह का क्या स्थिति होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow