पुलिस ने साइकिल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

विशाल चौधरी@ भवनाथपुर

Aug 11, 2024 - 08:26
 0  92
पुलिस ने साइकिल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भवनाथपुर(गढ़वा): उन्नति का पहिया योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच वितरण के लिए प्रखंड मुख्यालय के अंदर कैंपस में रखी गई 13 साईकिल की चोरी के मामले में भवनाथपुर थाना पुलिस ने चोरी के दर्ज कांड का त्वरित उद्वभेदन करते हुए 12 साईकिल को बरामद कर चोरी की घटना में संलिप्त पांच चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी शनिवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान श्रीबंशीधर नगर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि साईकिल चोरी के दर्ज कांड का उद्वभेद्न के लिए श्रीबंशीधर नगर एसडीपीओ एवं पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगातार छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की अरसली के लामी टोला में अनिल बियार का लड़का एक नया साईकिल खरीदा है। सत्यापन में ज्ञात हुआ कि उक्त साईकिल बनखेता के विमलेश कुमार यादव उर्फ विक्की पिता विजय प्रसाद यादव ने बेची है, जिसके आधार पर पुलिस ने जब उससे पूछताछ कि तो उसने बताया कि उसे बुका के शंभू राउत उसका भाई तथा दोस्तो ने भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय से साईकिल चोरी कर उसे सात साईकिल बेचने के लिए दिया था। उन्होंने बताया कि जब शंभू राउत को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो इसमें संलिप्त अन्य आदित्य कुमार उर्फ अजीत राउत पिता गोखुल राउत, विकास कुमार पिता बीरबल राउत तथा बबल राउत पिता लखन राउत को गिरफ्तार किया गया। कहा कि उपरोक्त चोरों द्वारा चोरी की साईकिल को बनखेता के अलग अलग बच्चो को बेच दिया था, जिसमे मिले पैसा को शंभू और विकास खा पीकर खत्म कर दिया तथा अधिकांश पैसा उधार था। चोरों के निशानदेही पर चोरी गए 13 साईकिल में से 12 साईकिल को जब्त करते हुए उपरोक्त पांचों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई प्रदीप उरांव, पुअनि नारायण प्रसाद, निरंजन प्रसाद शर्मा एवं पुलिस के जवान शामिल थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow