पंचायत स्वयंसेवक के लिए बड़ी खुशखबरी ₹2500 मिलेगा मानदेय साथ ही पंचायत स्वयंसेवक का नाम भी बदला

मुख्य ब्यूरो रिपोर्ट राँची।

Mar 12, 2024 - 21:19
Mar 12, 2024 - 21:25
 0  101
पंचायत स्वयंसेवक के लिए बड़ी खुशखबरी ₹2500 मिलेगा मानदेय साथ ही पंचायत स्वयंसेवक का नाम भी बदला

मुख्य ब्यूरो (राँची) : मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री चंपाइ सोरेन ने की. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी है .पंचायत स्वयंसेवक को पंचायत सहायक का नाम दिया गया .साथ ही आप पंचायत स्वयंसेवक को 2500 का मानदेय और स्टाइपेंड भी मिलेगा .

वहीं न्यू झारखंड भवन के लिए 105 करोड़ की स्वीकृति मिली है. बैठक में 30 प्रस्ताव पर मोहर लगे हैं .ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पत्रकारों को बताया कि राज्य के पंचायत समिति को पंचायत सहायक के नाम से अब जाना जाएगा. और उन्हें ₹2500 के मानदेय दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा. बता दें की हर पंचायत में चार-चार पंचायत स्वयंसेवक है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में उनकी बहाली हुई थी. ग्रामीण विकास की योजनाओं में इनका महत्वपूर्ण योगदान था. लंबे समय से यह सभी पंचायत समिति के लिए आंदोलन भी कर रहे थे. वहीं राज्य भर के सभी पंचायत स्वयंसेवक में खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री चंपाइ सोरेन, मंत्री आलमगिर आलम, सहित सभी विधायकों एंव संब्ंधित अधिकारियों का आभार जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow