पंचायत प्रतिनिधियों में विधायक भानु को सौंपा मांग पत्र.....

Jul 7, 2024 - 05:17
 0  202
पंचायत प्रतिनिधियों में विधायक भानु को सौंपा मांग पत्र.....

पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक भानु प्रताप शाही को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र

भवनाथपुर (गढ़वा) :  पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य एवं उप मुखिया का प्रतिनिधि मंडल ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप साही से मुलाकात कर पंचायत प्रतिनिधियों के हित से जुड़ी चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में पंचायत प्रतिनिधियों ने उल्लेख किया है कि विधायक भानु प्रताप साही द्वारा पिछले वर्ष झारखण्ड विधान सभा में पंचायत प्रतिनिधियों के मामला को पुरजोर तरीका से उठाने के बाद राज्य सरकार ने मानदेय लागू किया. लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा दी जा रही मानदेय दैनिक मजदूरी दर से भी कम है। जिस से पंचायत प्रतिनिधियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में राज्य के पंचायत प्रतिनिधियों को श्रम कानून के तहत मानदेय भुगतान करने व राज्य के पंचायत समिति सदस्य को कम से कम बीस हजार से पच्चीस हजार, वार्ड सदस्य को पांच से दस हजार,उप मुखिया को दस से पन्द्रह हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय हेतु सदन में मामला उठाने व पंचायत प्रतिनिधियों को आवास सहित अन्य लाभ उपलब्ध कराने व राज्य में पूर्व के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान जनक पेंशन लागू करने की मांग सामिल है। पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए विधायक भानु प्रताप साही ने मामले में मुख्यमंत्री,एवं सचिव को पत्र लिखने के अलावा मामले को विधान सभा में उठाने का आश्वासन दिए। मौके पर पंचायत समिति सदस्य सकील अहमद,संजू देवी,माणिक राज देवी,सरिता देवी,उप मुखिया दयानंद यादव ,वैस खान,वार्ड सदस्य मनोज रजक, कौशिला देवी,रीता देवी,उपेन्द्र यादव,दयानंद प्रजापति, संतोष चौबे सहित सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद थें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow