तीन सालों से बंद पड़ा हुआ है आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र के जगह पंचायत भवन में हो रहा है प्रसव..

पिंटू प्रजापति @ खरौंधी

Jul 8, 2024 - 20:33
 0  34
तीन सालों से बंद पड़ा हुआ है आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र के जगह पंचायत भवन में हो रहा है प्रसव..
बंद पड़ा 3 सालों से आयुष्मान आरोग्य मन्दिर अमरोरा केंद्र..

खरौन्धी ( गढ़वा): केंद्र सरकार एक और स्वस्थ्य को लेकर कई तरह की स्वस्थ्य योजना व अस्पताल बना रही है. ताकि ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में सही समय पर इलाज हो सके. लेकिन खरौन्धी प्रखण्ड क्षेत्र के अमरोरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर लगभग तीन सालों से बंद पड़ा हुआ हैं. वहीं इस भवन को देखकर ऐसा लगता है की ये स्वस्थ्य भवन नहीं कई सालों से बंद खंडर पड़ा भवन है. साथ ही आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यह आरोग्य मंदिर लगभग 3 साल पहले चालू था. लेकिन लगभग तीन साल से इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र को बंद कर मझिगाँवा पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही यहां का सारा स्वास्थ्य केंद्र के समान को पंचायत भवन में सिफ्ट कर दिया गया है. जिससे पंचायत भवन में वहां पर उपस्थित सभी पंचायत कर्मी व स्थानीय लोगों को आने-जाने के कारण काफी दिक्कत होता है. जिसके कारण महिला मरीज इलाज कराने नहीं जाती हैं. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इलाज नहीं होने की वजह से बने भवन कई सालों से खंडर में तबदिल हो गया. साथ ही ग्रामीणों ने बताया की इस स्वास्थ्य केंद्र में कभी भी सफाई नहीं कराया जाता है. और न हीं यंहा पर किसी सफाई कर्मी को रखा गया है।

वही एएनएम चंचल कुमारी ने बताया कि हम लोगों को मजबूरन पंचायत भवन मझिगवां में कार्य करना पड़ रहा है.आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बिजली , पानी ,शौचालय नहीं होने के कारण हम लगभग 2021 से ही पंचायत भवन मझिगाँवा में कार्य कर रहे हैं. अगर विभाग के द्वारा वहां पर सभी व्यवस्था सही कर दिया जाता है तो हम सभी स्वास्थ्य कर्मी वहां पर रहकर कार्य करेंगे. साथ ही एएनएम ने बताया कि पंचायत भवन में भी प्रतिदिन मरीज आते रहते है व महिलाओं को प्रसव भी कराया जाता है. साथ ही आयुष्मान आरोग्य मन्दिर को लेकर हम सभी कर्मी उच्च विभाग को कई बार आवेदन सौंपे है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. 

वही इस संबंध में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ प्रभारी विनीता कुमारी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भवन सहित अन्य सुबिधा सही नहीं होने के कारण हम लोग वहां पर कार्य नहीं कर रहे हैं. अगर उसी भवन को पूरी तरह से ठीक कर दिया जाता है तो हम सभी स्वास्थ्य कर्मी वहाँ पर कार्य करेंगे।

वही इस संबंध में मझिगाँवा पंचायत के मुखिया पति सतीश भुईयां ने बताया कि इस पंचायत भवन में स्वास्थ्य कर्मी के रहने की वजह से हम सभी पंचायत कर्मियों को कार्य करने में काफी कठिनाई हो रहा है. स्वास्थ्य कर्मी स्वयंसेवक के रूम में रहकर अपना कार्य कर रहे हैं. जिससे पंचायत कर्मियों को कार्य करने में बाधित हो रहा है. इसको लेकर मुखिया के द्वारा कई बार मौखिक रूप से कहा गया है. लेकिन अभी तक रूम को खाली नहीं करवाया गया है. अगर इस रूम को खाली कर दिया जाता है तो हम सभी पंचायत कर्मियों को कार्य तेजी से होगा.

जांच के बाद होगी कार्रवाई: सिविल सर्जन

वही संबंध में गढ़वा सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि जब आयुष्मान आरोग्य मंदिर का अपना भवन है. तो पंचायत भवन में कार्य क्यों हो रहा है. इस मामले को गंभीरता से जांच करते हुए जल्द ही कारवाई किया जाएगा व अपना आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन में स्वास्थ्य कर्मियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा ।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow