डीएसपी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

धुरकी / गुलाम मोहमद

Mar 20, 2024 - 21:27
 0  29
डीएसपी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

धुरकी / गुलाम मोहमद

धुरकी (गढ़वा): थाना परिसर में बुधवार को रंगों का त्योहार होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता DSP सत्येंद्र नारायण सिंह, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ,धुरकी अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी सगमा प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने की। बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि होली पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें. धुरकी व सगमा प्रखंड शांतिप्रिय प्रखण्ड रहा है पहले भी होली में धुरकी में किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नही घटी है उम्मीद है यह परम्परा को आप सभी कायम रखेंगे, जबकि थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार कुमार ने होली पर्व को लेकर ढेरों सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। शोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। चुकी आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबारी भी सतर्क हो जाएं। शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने के मुख्य कारण शराब ही है। उन्होंने कहा कि होली पर्व रंगों का ही त्योहार है। इसलिए रंग का ही प्रयोग किया जाना चाहिए। किसी भी व्यक्ति के साथ जोर-जबरदस्ती न करें। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। होली पर्व के मौके पर सभी लोगों ।

मौके पर पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव सगमा प्रखंड पूर्व जिला परिषद नंद गोपाल यादव, मुखिया रघुनाथ सिंह , इस्लाम खान, मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि रामप्रवेश गुप्ता, शैलेश यादव विपिन यादव, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख शांति देवी ,सगमा ब्लॉक प्रमुख अजय गुप्ता,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow