डंडई में पारंपरिक तरीके से मनाया गया इस्लामी धर्म का त्योहार

डंडइ

Jul 18, 2024 - 06:52
 0  3
डंडई में पारंपरिक तरीके से मनाया गया इस्लामी धर्म का त्योहार

डंडई में पारंपरिक तरीके से मनाया गया इस्लामी धर्म का मुहर्रम त्यौहार

डंडई (गढ़वा): प्रखंड क्षेत्रों में इस्लाम धर्म का मुहर्रम त्योहार बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय सहित रारो ,तसरार,जरही के साथ-साथ अन्य इलाकों में पारंपरिक तरीके से मुहर्रम त्योहार का धूम रहा। डंडई- लवाही सीमावर्ती क्षेत्र के मिलनियाँँ ढोरहा ताजिया मिलनी स्थल पर मिलनी को लेकर बड़े तादात में लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के बच्चे बूढ़े नौजवान व महिलाएं लोग गाजे-बाजे और डीजे के साथ याहुसैन याअली की नारा लगाते हुए ताजिया के साथ मिलनी स्थल पर पहुंचे थे। उक्त मिलनी स्थल पर रारो, बैरियादामर , बैलाझखड़ा ,डंडई ,लवाही, गयाडीह का ताजिया शामिल था। इसके पूर्व मुस्लिम समुदाय के द्वारा अपने-अपने चौक पर एक से बढ़कर एक ताजिया व इस्लामिक झंडा निकाला । मिलनी स्थल पर पहुंचे लोगो के द्वारा फातिहा खानी किया गया और घंटे भर घमासान अखाड़ा का खेल खेला गया। इधर सोनेहारा, करके, जरही ,तसरार में भी शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मौके पर मुस्लिम समुदाय केे जानकारों ने बताया कि मुहर्रम का त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारा का त्यौहार है। मुहर्रम दुख का त्योहार हैै इसलिए लोग मातम मनाते हैं। इस दिन हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की इराक के कर्बला के मैदान में शहादत को याद करते हुए मातम मनाया जाता है।यह इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने मुहर्रम की 10वें दिन मनाया जाता है। आपको बता दें कि डंडई - लवाही सीमावर्ती क्षेत्र स्थित मिलनियाँँ ढोरहा के प्रांगण में ताजिया मिलने के अवसर पर भव्य मेले लगाये गये। मेले में दर्जनों गांव के हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचकर मेले का खूब आनंद लिए। मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाने को लेकर हर इलाकों पर पुलिस प्रशासन की पहली नजर रखी जा रही थी। मिलनी स्थलों पर पुलिस बल के जवान दिनभर मुस्तैद रहें।इधर जरही के चहेलिया नामक स्थान पर गाजे-बजे के साथ ताजिया का मिलनी कराया गया । वहीं सोनेहरा, करके तथा दतवनिया गांव में मुहर्रम त्यौहार का जश्न रहा और मिलनी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से किया गया ।त्योहार को लेकर थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया की शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्यौहार संपन्न कराया गया है। हर जगह पुलिस प्रशासन के लोग मुस्तैद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow