Weather Update: झारखंड में प्रचंड ठंड जारी, इन शहरों में 0 की तरफ पारा, जानें अपने शहर का हाल

Jharkhand news

Jan 14, 2024 - 10:20
Jan 14, 2024 - 10:38
 0  25
Weather Update: झारखंड में प्रचंड ठंड जारी, इन शहरों में 0 की तरफ पारा, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: झारखंड में प्रचंड ठंड जारी, इन शहरों में 0 की तरफ पारा, जानें अपने शहर का हाल

रांची. पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर और कोल्ड वेब की चपेट में है. झारखंड में भी ठंड का सितम जारी है. राजधानी रांची समेत राज्य भर का मौसम एक बार फिर ठंड को लेकर अपने क्लाइमेक्स पर जाता नजर आ रहा है. पिछले 5 दिनों से पारे का लुढ़कना तकरीबन हर जिले में जारी है, खासकर राजधानी रांची से सटे जिलों में ठंड का ज्यादा असर देखा जा रहा है. इसमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, चाईबासा शामिल हैं.

रांची के कांके और मैक्लुस्कीगंज में तापमान गिरना लगातार जारी है. इन दोनों जगहों पर न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. रांंची से सटे कांके क्षेत्र की बात करें तो पिछले 5 दोनों का न्यूनतम तापमान इस तरह रहा. इस तापमान को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग में दर्ज किया है. कांके में 14 जनवरी को पारा 2.5 डिग्री सेल्सियस, 13 जनवरी को 3 डिग्री, 12 जनवरी को 5 डिग्री, 11 जनवरी को 7 डिग्री, 10 जनवरी को 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

0 डिग्री तक गिर सकती है ?

उम्मीद जतायी जा रही है कि एक-दो दिनों में कांके और मैकलुस्कीगंज का पारा 0 डिग्री तक जा सकता है. मैकलुस्कीगंज का पारा 14 जनवरी को 3 डिग्री, 13 जनवरी को 4 डिग्री, 12 जनवरी को 5 डिग्री सेल्सियस रहा. कांके और मैकलुस्कीगंज में लगातार पिछले 5 दिनों से पारे का लुढ़कना जारी है, ऐसे में फिलहाल इन जगहों पर लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. कांके क्षेत्र में पाला गिरने से खेती पर भी इसका असर पड़ रहा है, खासकर आलू और दूसरी सब्जियों को पाले से बचाने के लिए मौसम विभाग की ओर से जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

इसमें किसानों को खेतों में जरूरी नमी लगातार बनाए रखने की सलाह दी गई है. पारा गिरने से पूरे कांके क्षेत्र में कनकनी बढ़ गयी है, खासकर सुबह में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह से ही इन इलाकों में शीतलहरी चलनी शुरू हो जाती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 जनवरी से राजभर में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. बादल रहने की वजह से न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जताया गया है. राज्य के दूसरे जिलों भी सर्दी की पकड़ में है. 14 जनवरी गुमला का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री, डाल्टेनगंज का 6.2 डिग्री, लातेहार का 4.9 डिग्री, खूंटी का 4.4 डिग्री, चतरा का 4.1 डिग्री रहा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow