ग्रामीणों सहित परिजनों ने सड़क को जाम करते हुए किया सड़क प्रदर्शन...

केतार ( गढ़वा) @ times Of Jharkhand

May 25, 2024 - 20:35
 0  46
ग्रामीणों सहित परिजनों ने सड़क को जाम करते हुए किया सड़क प्रदर्शन...
सड़क प्रदर्शन करते ग्रामीण.

केतार (गढ़वा)  : शनिवार की सुबह 6 बजे से ही कधवन गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने शव सहित एंबुलेंस थाने के बाहर में ही सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. जंहा सड़क प्रदर्शन की सूचना पाकरअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी मौके पर पहुंचे.  जहां मृतक कृष्णा चौधरी के परिजनों से बात कर विधि संवत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सुबह 9:00 बजे जाम को हटवाया. इधर मृतक कृष्णा चौधरी के पिता जयराम चौधरी ने प्रशासन को आवेदन देकर अपने पुत्र के हत्या का आरोप लगाते हुए कधवन गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम बबिता कुमारी,एएनएम पति राकेश कुमार सिंह एवं रिशु सिंह सहित खैरवा गांव के ही तीन अन्य लोग सहित सभी छह लोगों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।मृतक के पिता जयराम चौधरी के द्वारा बताया गया कि 2 सप्ताह पूर्व 25 अप्रैल को सुबह पांच बजे उक्त लोगों के द्वारा मेरे पुत्र को दौड़ा दौड़ा कर मारपीट की गई थी. तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी , इसके बाद मामला थाना में पहुंचा जहां थाने में एक लाख रुपए दिवाकर समझौता कराया गया था। जहां उक्त लोगों के द्वारा मेरे बेटे को 2 साल के लिए बाहर चले जाने के लिए बोला गया इसके बाद 4 मई को मेरा पुत्र कृष्ण चौधरी अहमदाबाद चला गया वहां से अचानक अहमदाबाद में 22 मई को मेरे पुत्र की मृत्यु हो गई। जयराम चौधरी ने आरोपी लोगों के द्वारा ही अपने पुत्र के हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर केतार थाना के समीप सैकड़ो ग्रामीणों के साथ 3 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

वहीं इस संबंध मेंअ नुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के द्वारा आवेदन दी गई है इसकी सघन जांच करते हुए जांचों परांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow