गढ़वा समहारणालय के सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक

संपादक

Feb 18, 2024 - 06:27
Feb 18, 2024 - 06:30
 0  36
गढ़वा समहारणालय के सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई बैठक

गढ़वा:- समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में गढ़वा जिला में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास योजनाओं एवं विभिन्न विषयों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया। बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन, मनरेगा, राजस्व, कृषि, आपूर्ति, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, अबुआ आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, राजस्व, भू अर्जन समेत अन्य विषयों एवं विभागों पर एक-एक कर प्राप्त प्रतिवेदन एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए राशन कार्ड निर्माण एवं राशन वितरण की जानकारी लिया। उपायुक्त ने कहा कि जिन राशन डीलर द्वारा खाद्यान का वितरण ससमय नही किया जा रहा है, वैसे राशन डीलर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उन्होंने इसे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी वरीय पदाधिकारी विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान का ससमय औचक निरीक्षण करने एवं किसी भी डीलर के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने, तय मात्रा में अनाज न देने एवं अनाज आवंटित होने के बावजूद राशन लाभुकों को वितरण न करने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों को दिलाने हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया। पीएम कुसुम योजना को लेकर भी उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एवं जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिससे जिले के किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल पाए।

बैठक में मनरेगा, आधार सीडिंग, पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, अबुआ आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण समेत अन्य योजनाओं की एक एक कर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु निर्देश दिया। अबुआ आवास योजना को लेकर उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जियो टैग करते हुए शत प्रतिशत सैंक्शन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को पहुंचाने हेतु कार्य करें। साथ हीं योजना को लेकर किसी भी प्रकार की प्राप्त शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एंप्लॉयमेंट जेनरेशन, 100 डेज एंप्लॉयमेंट, लंबित योजनाएं को पूर्ण करने, एरिया मॉनिटरिंग, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने, आधार एंट्री, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, स्कीम कंप्लीशन समेत अन्य की बारी बारी से समीक्षा कर निर्देश दिए। बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण की भी उपायुक्त ने गहन समीक्षा कर संचालित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दाखिल खारिज, आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य की समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में दाखिल खारिज के मामलों को लेकर उपायुक्त ने 30 दिनों के अंदर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में 90 दिनों से अधिक के दाखिल खारिज के मामलों में खरौंदी, मेराल, नगर उंटारी, बिशुनपुरा समेत अन्य को जल्द मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया। जमीन मापी के लिए आने वाले आवेदन का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वही रेसिडेंशियल एवं कास्ट सर्टिफिकेट के लंबित आवेदन का ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया। बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि हमें आपस में समन्वय बनाकर सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसलिए दिए गए निर्देश का सभी पदाधिकारी पूर्ण रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में निर्वाचन कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 18 वर्ष के नए मतदातओं को जोड़ने एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। पोलिंग स्टेशन पर ए०एम०एफ० फैसिलिटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। रूट चार्ट, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी पदाधिकारी एवं कर्मी प्राथमिकता ले आधार पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का अध्ययन करते हुए पूर्ण रूप से निर्वाचन कार्यो में इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्र, अपर समाहर्ता मतियश विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी रंका/श्री बंशीधर नगर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद समेत जिला स्तरीय संबंधित वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow