गंगन गिरोहों का बढ़ा दश्तक हो जाएं सावधान, इस तरह से कर रहे हैं ठगी का कार्य....

मुख्य ब्यूरो रिपोर्ट

Mar 23, 2024 - 04:30
Mar 23, 2024 - 05:25
 0  60
गंगन गिरोहों का बढ़ा दश्तक हो जाएं सावधान,  इस तरह से कर रहे हैं ठगी का कार्य....

मुख्य ब्यूरो (Times Off Jharkhand) : राजधानी रांची में अपराधी तरह तरह के हतकंडे अपना कर लोगों को चुना लगा रहे है.अब एक ठगी का नया तरीका अपना लिया है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सड़क पर नकली सोना गिरा कर ठगी की शुरुआत कर दिया है. पहले सड़क पर सोना गिरा देते है बाद में कोई उठा ले तो उसमें हिस्सा की मांग करते है. अगर बात नहीं बनती तो पुलिस की वर्दी पहन कर नकली पुलिस वाला भी पहुँच जाता है. फिर मामला को डरा धमका कर रफा दफा करने की बात की जाती है. इस मामले में तीन अपराधियों की गिरफ़्तारी हुई है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है.

  इन स्थानों पर भी किया ठगी

उन्होंने बताया कि एक माह से खादगड़ा बस स्टैन्ड के पास एक गिरोह सक्रिय था. जो नकली सोना का कंगन गिरा कर आम सीधे साधे लोगों को बेवकूफ बना कर या फिर पुलिस का भय दिखा कर पैसे की ठगी या फिर जबरन एटीएम में लेजाकर पैसे की निकासी करवाता था. सूचना के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी के नेतृत्व में गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति बनाई गई.जैसे ही गिरोह के लोगों की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुँच कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक भागने में सफल रहा. उसकी भी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

  अपराधियों के पास से इन चीजों की हुई जब्त 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस की वर्दी,एक लाख 50 हजार रुपये नगद और नकली सोने के कंगन भी बरामद किए गए है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह में कंगन के जरिए डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गई है. खादगड़ा बस स्टैन्ड,रेलवे स्टेशन,बूटी मोड़ इलाके में सात लोगों से ठगी कर पैसा उगाही किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में लुकमान खान, जबीउल्लाह खान,आरिफ़ कमाल शामिल है. सभी हजारीबाग के पेलवाल,कटकमसांडि के रहने वाले है. हजारीबाग से रांची आकार वारदात को अंजाम देते

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow