खरौंधी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, इन नियमों का करे पालन...

खरौधी / पिंटू प्रजापति

Mar 20, 2024 - 21:21
 0  84
खरौंधी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, इन नियमों का करे पालन...
बैठक करते थाना प्रभारी, बीडीओ, आंचलाधिकारी व जन प्रतिनिधि ,ग्रामीण

खरौंधी/  पिंटू प्रजापति 

खरौंधी ( गढ़वा) : बुधवार को खरौंधी थाना परिसर में खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में बीडीओ रविंद्र कुमार ने उपस्थित हिंदू,मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो से होली पर्व शांति वातावरण तथा भाई चारे के साथ मनाने की अपील किया. उन्होंने उपस्थित लोगो से कहा की होलिका दहन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तथा होली के दिन किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित न हो इस पर सभी लोग नजर बनाये रखे. 

साथ ही खरौंधी अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया की खरौंधी थाना अंतर्गत सभी गांवों में दोनों समुदाय आपस में मिलकर भाई चारे की तरह आपस में मिलकर होली पर्व को शांति पूर्ण मनाये. ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे. और कोई भी व्यक्ति असामाजिक तत्वों का प्रयोग ना करें साथ ही किसी भी अपवाहों पर ध्यान न दें अगर किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें. साथ ही अगर कहीं पर किसी व्यक्ति द्वारा कोई और आसामाजिक तत्वों का प्रयोग किया जाता है तो इसकी भी सूचना थाना को दें । 

 वहीँ थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने कहा कि होली पर्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ होली शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अवैध महुआ शराब पर पूर्ण रूप पाबंदी लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार पुलिस गस्ती दल को तेज करने के साथ जुआरियों और हुड़दंगियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ताकि होली पर्व में किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालें असामाजिक तत्वों को बक्सा नही जायेगा और वैसे लोगो को चिन्हित कर करवाई किया जायेगा. इसके साथ ही थाना प्रभारी ने सूचना हेतु मोबाइल नंबर लोगों को दिया जो मोबाइल नंबर 9933173737 है कहा की किसी भी तरह को आसामाजिक तत्वों के द्वारा कोई घटना ना घटे इसकी सूचना तुरंत थाना प्रभारी को दें। उक्त मौके पर उपस्थित खरौंधी उप प्रमुख देवदत् प्रसाद आर्य, राजकेश्वर यादव,अजय मेहता, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, गोरखनाथ चौधरी, कृष्णा शाह, राजेश कुमार राजक, रामकृपाल दिवेदी, बृजबिहारी दुबे, देवबंश गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow