उप प्रमुख ने मनरेगा में बैगर मजदूर के काम किये पैसा निकालने को लेकर बीडीओ को दिया आवेदन

खरौंधी (गढ़वा)

Mar 14, 2024 - 03:28
 0  85
उप प्रमुख ने मनरेगा में बैगर मजदूर के काम किये पैसा निकालने को लेकर बीडीओ को दिया आवेदन
उप प्रमुख देवदत् प्रसाद आर्य

खरौंधी (गढ़वा) : बुधवार को खरौंधी प्रखंड के उप प्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य ने खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार को आवेदन सौंपा. जिसमें आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि खरौंधी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना में मजदूरों से काम नहीं करवाया जा रहा है. जिसको लेकर देवदत् प्रसाद आर्य ने उक्त आवेदन के साथ सभी पंचायतों के वैसे योजना जिसमें मजदूर काम नहीं कर रहे है उसकी योजना कोड के साथ आवेदन सौंपा है जिसमें कारीवाडीह पंचायत में 11 योजना जिसमें 109 मजदूर काम नहीं कर रहे हैं चांदनी 49 योजना मजदूर 261 नहीं, राजी योजना 3 मजदूर 19 नहीं, सुंडि 14 मजदूर 63 नहीं ,अरंगी 4 मजदूर 6 नहीं, कुपा 41 मजदूर 260 नहीं, सिसरी योजना 32 मजदूर 246 नहीं, खरौंधी योजना 70 मजदूर 532 नहीं, मझीगँवा योजना 30 मजदूर 213 नहीँ. इसी प्रकार उन्होंने टोटल 1739 मजदूर का बैगर काम किये पैसा निकालने को लेकर आवेदन सौंपा हैं. जिसमें उन्होंने प्रखंड विकास अधिकारी से अनुरोध किया है कि प्रखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ इन सभी विषयों को गंभीरता से जांच करते हैं आवश्यक कार्रवाई किया जाए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow