इलोक्ट्रोल बॉन्ड स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला, सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है- विजय शंकर नायक

Mar 16, 2024 - 20:20
 0  43
इलोक्ट्रोल बॉन्ड स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा घोटाला, सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है- विजय शंकर नायक

मुख्य ब्यूरो : संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जाट फटकार के बाद एसबीआई द्वारा इलोक्ट्रोल बॉन्ड को सार्वजनिक किए जाने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में कही. उन्होने यह भी कहा कि भाजपा के नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देते रहे और को करोड़ों की रिश्वत भाजपा को दिलाते रहे है, देश ताली बजाता रहा, और चौकीदार माल खाता रहा साथ ही कहा की हद तो यह हो गई की गौ को माता बताने वाली भाजपा ने गाय काटने वाली बीफ कंपनी से 250 करोड रुपये चंदा भी लिए हैं।

श्री नायक ने आगे कहा कि 6 वर्षों से इलेक्टोरल बॉण्ड होने के बावजूद सिर्फ़ 5 साल के ही आंकड़ें दिये गये हैं. SBI ने सभी बांड डोनर का खुलासा नहीं किया है - डोनर फ़ाइल में 18,871 एंट्री हैं लेकिन प्राप्तकर्ता फ़ाइल में 20,421 एंट्री ही हैं। यह बेमेल क्यों है देश की जनता को जानने का हक है । भाजपा इस महालूट चुनावी बांड की सबसे बड़ी लाभार्थी है - लगभग ₹6100 करोड़ अकेले BJP को मिले (इसमें वह अवधि शामिल नहीं है जिसके लिए डेटा नहीं दिया गया है)

 श्री नायक ने यह भी कहा कि भाजपा चंदा दो, धंधा लो की राजनीति कर रही थी साथ ही साथ एक तरफ छापा मरवाती थी और दूसरी और वसूली करती थी . साथ ही कहा की मतलब साफ है चंदा ले कर जाँच रोकना या फिर चंदा वसूली के लिए जाँच करना था । भाजपा ने उन कंपनियों से भर भर कर पैसा लिया है जिनके ख़िलाफ उसी की सरकार की ED, CBI, इनकम टैक्स छापे डाल रही थीं - छापे के तुरंत बाद बॉण्ड दिये गये हैं। ऐसी भी कंपनियाँ हैं जिनसे भाजपा ने चंदा लिया और उसके बाद सरकार ने उनको हज़ारों करोड़ों के प्रोजेक्ट दिये।भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने चुनावी बांड को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया भाजपा की यह वसूली रक़म भी तो फिर ग़ैर क़ानूनी है — अगर यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है । भाजपा ने इलेक्टोरल बॉंड की आड़ में कंपनियों से बड़ी रिश्वत ली और उन्हें बदले में कभी काम दिलाया तो कभी जाँचें रुकवाई। जिसे देश की जनता रिश्वत और कमीशन कहती था, भाजपा ने उसे इलेक्टोरल बॉंड कहा और भ्रष्टाचार को क़ानूनी मान्यता देकर रिश्वतख़ोरी की। इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को देश की जनता के सामने बताना चाहिए । : विजय शंकर नायक 

राष्ट्रीय महासचिव (प्रभारी झारखंड छत्तीसगढ़ संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow