आज से मौसम का बदलेगा मिजाज इन इलाकों में हो सकता है बारिश और वज्रपात......

मुख्य ब्यूरो रिपोर्ट (टाइम्स ऑफ़ झारखंड)

Apr 3, 2024 - 11:27
 0  179
आज से मौसम का बदलेगा मिजाज इन इलाकों में हो सकता है बारिश और वज्रपात......

रांची ( झारखंड) : झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तीन और चार अप्रैल को मौसम खराब रहेगा. तीन अप्रैल को गढ़वा, पलामू और लातेहार में ओलावृष्टि हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

 मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है।मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है की शुक्रवार और शनिवार को रांची समेत झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना है. राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात और हल्की वर्षा होने की संभावना है. राज्य में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि की संभावना है, वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई. बता दें की सबसे अधिक वर्षा 2.5 एमएम बरही में दर्ज की गई. वहीं सबसे अधिक तापमान 38.5 डिग्री डालटनगंज दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस लोहरदगा का दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, एक अप्रैल से बादल पूरी तरह छंट जाएंगे और मौसम शुष्क और साफ रहेगा. इससे तीखी धूप की गर्मी तापमान को बढ़ाएगी.मालूम हो कि अप्रैल की शुरुआत में झारखंड का पारा 40 डिग्री पार कर चुका है. मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को डालटनगंज और जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है. वहीं राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि दोपहर में चल रही हवा लोगों को जरूर थोड़ी राहत दे रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow