अखबारों के विज्ञापन में नाम नहीं लिखे जाने पर कांग्रेस विधायक हुए नाराज, जाने क्या है ममला?

मुख्य ब्यूरो टाइम्स ऑफ झारखंड 24*7

Mar 10, 2024 - 13:45
Mar 10, 2024 - 13:50
 0  52
अखबारों के विज्ञापन में नाम नहीं लिखे जाने पर कांग्रेस विधायक हुए नाराज, जाने क्या है ममला?

मुख्य ब्यूरो (रिपोर्ट) : रविवार को अखबारों के विज्ञापन में नाम नहीं लिखे जाने पर जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने जताई नाराजगी. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया "X" पर विज्ञापन पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी,मैं आपका सम्मान करता हूं लेकिन जिस प्रकार बीरबिंदिया पुल के शिलान्यास कार्यक्रम के सभी अखबार विज्ञापन मे मेरा नाम नहीं दिया गया वो सालासर गलत है और जानबूझकर मुझे अपमानित किया गया है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करूंगा। सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता। हमारे क्षेत्र का योजना और मेरा ही नाम नहीं।अखबार देखकर खुद ही आकलन कर ले। क्या महागठबंधन धर्म का यही पालन हो रहा है? 

बताते चले की आज रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाइ सोरेन जामताड़ा स्थित वीरग्राम बरबिंदिया पुल निर्माण का शिलान्यास करने वाले हैं जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंपई सोरेन होंगे, व गरिमामय उपस्थित में श्री शिबू सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, बसंत सोरेन का नाम विज्ञापन पेज में शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow