JPSC पेपर लिक मामले को लेकर आजसु प्रवक्ता ने जांच कर करवाई करने का किया काम..

पिंटू प्रजापति @Times of Jharkhand

Mar 17, 2024 - 15:00
 0  105
JPSC पेपर लिक मामले को लेकर आजसु प्रवक्ता ने जांच कर  करवाई करने का किया काम..
आजसु प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी प्रेस कॉंफ़्रेंस करते।

गढ़वा : जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा का आज प्रश्न पत्र लीक होने का मामला जामताड़ा,चतरा सहित अन्य स्थानों से सामने आ रहा है ,जिस पर छात्रों ने अलग अलग केंद्र पर जमकर हंगामा भी कर रहे हैं हैं, वहीं पेपर लिक मामले को लेकर गढ़वा आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी ने प्रेस कॉंफ़्रेंस कर सरकार से मांग की है कि प्रश्न पत्र लीक मामले पर जांच कर ठोस एवं उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.साथ ही श्री चौधरी ने कहा की कहीं ना कहीं यह मामला सरकारी तंत्र की विफलता एवं सरकार की विफलता को दर्शाता है और यह मामला छात्रों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ हो रहा है जो नहीं होना चाहिए. जंहा श्री चौधरी ने कहा की त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार को दोषीवारो को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करना चाहिए. यह सरकार में लगतार पेपर लीक का ममला आ रहा है. सरकार नही चाहती है की झारखंड युवा युवती को रोजगार मिले और झारखंड के बच्चे आत्मनिर्भर बने पेपर लीक ममला बहुत निंदनीय है सरकार को चाहिए कि इस में जो भी दोषी हो तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow