मौसम अपडेट : झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश और वज्रपात .देखें पुरा रिपोर्ट..

डेस्क रिपोर्ट राँची @ Times Of Jharkhand

Jun 11, 2024 - 08:48
 0  79
मौसम अपडेट : झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश और वज्रपात .देखें पुरा रिपोर्ट..

रांची ( डेस्क रिपोर्ट):  झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में हीटवेव से लोगों का बुरा हाल हो गया है. दोपहर में ऐसा लग रहा है की  मानों सड़कों पर कर्फ्यू लगा हो. एक भी लोग नजर नहीं आते हैं. रांची  का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहा. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 45 डिग्री पलामू व सबसे कम तापमान 28.8 डिग्री बोकारो में दर्ज किया गया. मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज राज्य में बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी-पश्चिम ट्रफ एक्टिव है, जो बिहार से पार हो रहा है. इसका असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. आज झारखंड के लगभग कई जिलों में अच्छी खासी बारिश होने का अनुमान है. वज्रपात को लेकर लोग थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. लोग बारिश के समय बाहर जाने से परहेज करें. बाहर हों तो गाड़ी रोक कर कोई सुरक्षित स्थान में शरण लें.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी:

आज के मौसम की बात करें तो रांची में अच्छी खासी बारिश होने का अनुमान है. वज्रपात को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, कुछ जिले जैसे खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, चतरा और गढ़वा में भी बारिश का अनुमान है. वहीं, इन जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow