खरौंधी प्रखंड के करिवाडीह में सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया गया

Surya mandir kharoundhi garhwa

Jan 16, 2024 - 06:15
Jan 16, 2024 - 06:16
 0  77
खरौंधी प्रखंड के करिवाडीह में सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया गया

खरौंधी / पिंटू प्रजापति 

सोमवार को भब्य कलश शोभायात्रा( जलयात्रा)निकाली गई

खरौंधी ( गढ़वा): खरौंधी प्रखंड के करिवाडीह पंचायत मे सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा का आयोजन की शुरुआत कलश शोभायात्रा निकालकर की गई.कलश शोभायात्रा सूर्य मंदिर परिसर से निकलकर पंडा नदी पुल के पास पंडा नदी तक पहुंची.पंडानदी तट पर आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज जी ने वैदिक मन्त्रोचारण किया.इस बीच कलश शोभायात्रा मे शामिल सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पंडा नदी से कलश मे जल भरकर पुनः सूर्य मंदिर परिसर मे पहुंचे.सूर्य मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने सूर्य मंदिर परिसर मे कलश की स्थापना की गई. इस बीच आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज जी के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया गया.जिसमें कथा श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी. इधर आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 16 जनवरी को मूर्ति का संस्कार एवं ग्राम भ्रमण कराया जाएगा.जबकि 17 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रसाद वितरण तथा भंडारा का आयोजन किया जाएगा. मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक बिपीन बिहारी सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से भब्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया है.सूर्यमंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं रामकथा कार्यक्रम मे भारी मे श्रद्धालु पहुंचे और पुण्य के भागी बने.उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम मे गायिका हेमा पाण्डेय के द्वारा भक्ति जागरण की प्रस्तुति की जाएगी. मंगल कलश शोभायात्रा में श्रद्धा देवी,गुडू सिंह, मुखिया मंशा देवी,प्रतीमा देवी, सरिता देवी,सुधा देवी,माया कुमारी,गुंजन कुमारी,नेहा कुमारी,पूजा कुमारी,सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी,आर्शी कुमारी,आकृति कुमारी,सुहानी कुमारी,आदि लोग शामिल थे.इस मौक़े पर मंदिर निर्माण समिति के विजय सिंह,राजा सिंह,बिनोद सिंह, रामचंद्र सिंह,अरुण कुमार सिंह,अमरेश सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह,ललित सिंह उर्फ मंटू सिंह,बबलू सिंह,बाबुलाल यादव,शर्मा यादव,नितेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow