चिलचिलाती धुप में मुशहर परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर, दुधमुहा बच्चे सहित बुजुर्ग पड़े बीमार....

पिंटू प्रजापति @ Times Of Jharkhand

Jun 14, 2024 - 22:10
 0  113
चिलचिलाती धुप में मुशहर परिवार झोपड़ी में रहने को  मजबूर, दुधमुहा बच्चे सहित बुजुर्ग पड़े बीमार....
चिलचिलाती धुप में रहने को मजबूर मुशहर परिवार.

खरौंधी/ पिंटू प्रजापति की रिपोर्ट

अनाज नहीं होने के कारण रहे रहें भूखे, कोई हमलोग का दर्द समझने वाला नहीं : तेजू

खरौंधी ( गढ़वा) : प्रखंड सहित पुरे राज्य में तेज गर्मी के साथ -साथ धुप भी आसमान छु रही है. जंहा इस भीष्ण गर्मी व धुप से बचने के लिए लोग तरह तरह की चीजें अपना रहे हैं. सुबह 9 बजते ही लोग अपने घर के अन्दर रह रहें व शाम 5 बजे बाहर निकल रहे हैं. सड़क सहित पूरा बाजार में सनाटा पसारा हुआ है. लेकिन आपको खरौंधी प्रखंड का कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जो आप देखते ही हैरान हो जायेंगे. आगे बताते चलें की खरौंधी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मुशहर परिवार रहे हैं लेकिन मझिगावां पंचायत अंतर्गत ढिलुवासोती टोला में मुशहर परिवार के लोग कई सालों से एक छोटा सा पहाड़ पर रहे हैं. उनके साथ दुधमुहा बच्चा सहित लगभग 75 साल का बुजुर्ग मुशहर परिवार भी रह रहे हैं जब शुक्रवार को जब हमारी  टीम की  नजर पड़ी तो दूर -दूर तक कोई नहीं दिखा. लेकिन इसी बीच किसी बच्चा का पहाड़ तरफ से रोने का आवाज आया. तो देखा गया की मुशहर परिवार के लोग इस भीष्ण गर्मी व चिलचिलाती धुप में प्लास्टिक से बना छोटी से झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. मुशहर परिवार के कोई व्यक्ति भूखा सोया हुआ है तो कोई बीमार पड़ा हुआ है. गोरख मुशहर (75 वर्ष) पिछले कई महीनों से भीष्ण गर्मी से बीमार पड़ा हुआ है घर नहीं होने के वजह से इस धुप में भी पहाड़ पर बने झोपड़ी में रहने को मजबूर है.

हम लोग किसी तरफ इस धुप में गाँव से मांग कर खा रहे हैं: तेजू

वहीं तेजू मुशहर , महेंद्र मुशहर,सहित अन्य मुशहर परिवारों ने बताया की हमलोग इस स्थान पर पिछले कई सालों से बसे हुए हैं ठण्डी- धुप हो या बरसात हमलोग किसी तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं हमलोग के पास न तो किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान न तो किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है किसी तरह गाँव में घुम घुम कर खा रहे हैं और नहीं रहने पर भूखे सो रहे हैं अगर किसी अधिकारी, जन प्रतिनिधि के द्वारा ध्यान देकर हमलोग का आधार कार्ड, राशन कार्ड, व आवास की सुबिधा हो जाता तो हमलोग बहुत अच्छा से जिंदगी गुजार लेते। साथ ही बताया की बीमार पड़ने पर पैसा नहीं होने के वजह से ठीक से ईलाज नहीं करा पाते हैं जान जाने का खतरा बना रहता है ।

मेरे प्रयास से मुशहर परिवार का बना आधार कार्ड: धर्मराज पासवान

जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने बताया कि मैंने पूर्व में ही यहां पर उपस्थित सभी मुशहर परिवारों का हमने आधार कार्ड बनवा दिया था .ताकि सभी मुशहर परिवारों का खाता खुल सके और सभी सरकारी योजना का लाभ मिल सके जैसे - राशन कार्ड, पेंशन ,आवास सहित सभी सरकारी योजना का लाभ मिले. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी भी मुशहर परिवार पे ध्यान देते हुए सभी बच्चों को सरकारी विद्यालय में एडमिशन करायें. ताकि मुशहर परिवार के बच्चे भी अपना पढ़ाई कर सकें इसके साथ ही सरकार द्वारा सभी योजना का लाभ मुशहर परिवार को दिया जाए।

मुशहर परिवारों को हर संभव किया जाएगा मदद : बीडीओ

प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि मुशहर परिवारों को हर समय मदद किया जाएगा. मुशहर परिवार के लोग अस्थाई नहीं होने के कारण उन लोगों का सरकारी कार्य रुक जाता है अगर मुशहर परिवार के लोग एक ही जगह पर स्थाई रहते हैं तो उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा..जैसे राशन ,आवास, पेंशन , शिक्षा सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow