प्रखंड स्तरीय एसबीआई लाइफ के द्वारा बच्चों को किया गया पुरस्कृत

पिंटू प्रजापति ( संपादक)

Jan 29, 2024 - 06:14
Jan 29, 2024 - 06:16
 0  62
प्रखंड स्तरीय एसबीआई लाइफ के द्वारा बच्चों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम को शुभारंभ करते थाना प्रभारी व बीडीओ

खरौंधी (गढ़वा) : प्रखंड में एसबीआई लाइफ के द्वारा बच्चों को किया गया पुरस्कृत। जिसका उद्घाटन खरौंधी प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार, खरौंधी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंदुरिया, जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने संयुक्त रूप से फिता काटकर इस कार्यक्रम को शुभारंभ किया। वहीं मंच को संचालक हिफाजत अली ने किया। जिसमें कार्यक्रम को शुरुआत करते हुए एसबीआई लाइफ के मित्र रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि एसबीआई लाइफ के द्वारा प्रखंड स्तरीय कक्षा 8,9 व 10 के बच्चों को 31 दिसंबर को क्विज कंपटीशन एग्जाम लिया गया था. जिसमें प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे . जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कृत किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा की एसबीआई लाइफ का क्यूज कंपटीशन एग्जाम लेने का उद्देश्य था कि प्रखंड के बच्चों भी जाने की आगे आने वाले कंपटीशन एग्जाम क्या होता है जिसमें आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन कर सके। 

वहीं इस एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 में प्रथम कस्तूरी अहमद( ए प्लस टारगेट कोचिंग सेंटर) ,द्वितीय नेहा कुमारी( डॉ भीमराव अंबेडकर), तृतीय विशाल प्रजापति (SBM चंदनी) , वहीं कक्षा 9 में प्रथम दिव्या कुमारी , द्वितीय संध्या कुमारी, तृतीय अनूप

पाल , वही कक्षा 8 में प्रथम आकाश पासवान द्वितीय मुस्लिम अंसारी तृतीय अभिषेक कुमार पासवान रहे। 

वही इस मौके पर उपस्थित शिक्षक दिनेश ठाकुर, नंदकिशोर पाठक, नीरज दुबे, विधानंद यादव, श्रीकांत यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक , उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, मुखिया कृष्ण प्रसाद, उपेंद्र भारती, ललु कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow