भगवान घाटी में बनिहार बेदी बनिहारों को दी गई श्रद्धांजलि

Jan 15, 2024 - 07:15
 0  23
भगवान घाटी में बनिहार बेदी बनिहारों को दी गई श्रद्धांजलि
शाहिद बनिहारों को श्रद्धांजलि देते विधायक भानु प्रताप शाही
भगवान घाटी में बनिहार बेदी बनिहारों को दी गई श्रद्धांजलि

केतार / रवि कुमार  

केतार: भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रविवार को भगवान घाटी में 30 शहीद बनिहार वेदी पर 14 वीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही सहित मृतक के परिजनों ने संयुक्त रूप से शहीद बनिहार बेदी पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन सभा किया गया । विधायक भानु प्रताप शाही ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक मात्र माटी की पार्टी है जो गरीबों की याद में प्रत्येक वर्ष भगवन घाटी में शहीद बनिहार को श्रद्धांजलि देती है। बताते चलें कि 14 जनवरी 2010 को भोजपुर बिहार से धान काट कर आने के क्रम में भगवान घाटी में ट्रक दुर्घटना में 30 बनिहारो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के याद में नवजवान संघर्ष मोर्चा का द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता था लेकिन नौजवान संघर्ष मोर्चा को भाजपा में विलय हो जाने के बाद यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा की जाती है श्रद्धांजलि सभा के पश्चात केतार तथा खरौंधी प्रखंड के लगभग हजारों गरीब लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं इस मौके पर डेंटल कालेज फरठिया गढ़वा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर द्वारा 725 गरीब असहाय लोगों जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा केतार मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने की। 

वहीं इस कार्यक्रम में राज्यपाल के नाम 21 मांग सूत्री पत्र प्रभारी बीपीओ मनोज कुमार को सौंपा गया

जो इस प्रकार है - भगवान घाटी में शहीद बनिहार के परिजनों को सरकारी नौकरी दिया जाए. पलायन को रोकने हेतु कनहर बराज एंव डोमणी बराज सोन कनहर पाइपलाइन को काम जल्द शुरू किया जाए. और केतार प्रखण्ड के पंडा नदी में सीरीज चेक डैम बनाकर किसानों की सिंचाई सुविधा दी जाए. पांडा नदी और सोन नदी के किनारे तटबंध बनाकर बना कर जमीन कटाव पर रोक लगाई जाए , मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना का पुनः चालू करके किसानों का लाभ दिया जाए , झारखंड के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 5000 में प्रतिमाह बेरोजगारी भाता दिया जाए, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छूटे हुए लोगों को नाम जोड़ा जाए, एवं पेंशन से वंचित वृद्धा, विधवा, विकलांग को तत्काल पेंशन दिलाया जाए .सभी पारा शिक्षक ,आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, मनरेगा कर्मी, सहीया और सभी अनुबंध कर्मी को स्थाई किया जाए. ऑनलाइन सर्वे में हो रहे हैं व्यापक गड़बड़ी में सुधार कर किसानों को राहत पहुंचाया जाए , नगर उंटारी के घोषित नगर पालिका क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स पर रोक लगाई जाए. फर्जी बिजली बिल की कैंप लगाकर बिजली बिल जांच कर माफ किया जाए, उनके किसानों के खेत में सिंचाई के लिए मुक्त बिजली दिया जाए. नल जल योजना को पूरा कर लोगों को पेयजल सुविधा दिया जाए. भवनाथपुर में बंद घाघरा माइंस तुलसी दामर माइंस को चालू कराई जाए. जंगली हाथी शुअर से किसानों का फसल को सुरक्षा दिया जाए और यह पंचायत में धान क्रय केंद्र खोला जाए ,पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण के लिए किसानों को जमीन का अविलंब मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए, केतार माँ भगवती मंदिर ,बंशीधर मंदिर, राजा पहाड़ी मंदिर ,सुखलदारी को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए, महिला सशक्तिकरण के तहत हो रही महिलाओं के नाम से ₹1 में रजिस्ट्री जो वर्तमान में बंद है उसे पुनः चालू कराई जाए. गैस कनेक्शन संबंधित लोगों को गैस कनेक्शन दिलाई जाए एवं आदिम जनजाति के लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिलाई जाए. लोकसभा विधानसभा सदस्यों की तरह त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को भी वेतनमान दिलाया जाए. भूमिहीन भुइयां परिवार सहित सभी भूमिहीनों को वन पट्टा दिलाई जाए। 

इस मौके पर उपस्थित गढ़वा भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, जवाहर पासवान , भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव ,अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद , जिला कार्य समिति सदस्य मनोज पहाड़िया, एस सी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, रघुराज पांडे, विधायक प्रतिनिधि ज्वाला प्रसाद ,उपेंद्र दास , मनोज फौजी ,लालू ठाकुर, अनिल शर्मा, नंदकिशोर प्रसाद , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow