लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर EVM VVPAT एवं पोस्टल बैलट से जुड़ी दी गई जानकारी।

गढ़वा

Feb 23, 2024 - 03:29
 0  16
लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर EVM VVPAT एवं पोस्टल बैलट से जुड़ी दी गई जानकारी।

गढ़वा : लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आज समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी मास्टर ट्रेनर को EVM VVPAT एवं पोस्टल बैलट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-एईआरओ गढ़वा विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, जिला परिवहन पदाधिकारी-सह- गोपनीय शाखा प्रभारी धीरज प्रकाश समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मंझिआंव की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण लेने के पश्चात प्रखंडों में जाकर पोलिंग पर्सनल को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप सभी EVM VVPAT एवं पोस्ट बैलट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी अच्छे से प्राप्त करें, किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्या हो तो उसकी जानकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान लें और ब्लॉक स्तर पर जाकर मास्टर ट्रेनर के रूप में पोलिंग पर्सनल को अच्छे से प्रशिक्षण दें। जिससे मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देश का अनुपालन कराते हुए मतदान की पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कराई जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान के दिन मतदान सामग्री एकत्र करने से लेकर मतदान पूर्ण कराने की सारी जानकारी दी गई। साथ हीं चेकलिस्ट से सामग्री के मिलान अवश्य करने को कहा गया। सीयू यूनिट ऑन कर बैटरी देखने संबंधित अन्य तकनिकी रूप से जानकारी भी दी गई। उल्लेखनीय है कि यह सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात विभिन्न प्रखंडों में जाकर प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow