बालू डंपिंग के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, जिसमें ट्रैक्टर चालक की दबने से हुई मौत।

खरौंधी (गढ़वा)

May 22, 2024 - 05:30
May 22, 2024 - 05:32
 0  96
बालू डंपिंग के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, जिसमें ट्रैक्टर चालक की दबने से हुई मौत।
बालू डंपिंग

खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी थाना क्षेत्र के खोखा सोन नदी बालू घाट से बालू डंप करने के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है. चालक का नाम सोनू यादव उम्र 19 वर्ष बताया गया जो करीवाडीह पंचायत के अमवाखाड़ी निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र था. घटना के बारे में बताया गया कि मृतक ट्रैक्टर चालक गंगा कावेरी कन्सट्रक्शन का खोखा सोन नदी घाट से बालू उठाव कर गंगा कावेरी कन्सट्रक्शन के हाल ही में खोखा में ही स्थापित बालू डंपिंग यार्ड में बालू गिरा रहा था।

इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई। दुर्घटना में झटके से चालक नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उस पर चढ़ गया। दुर्घटना के बाद आनन-फानन में उसे उतर प्रदेश के कोन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया जिसके बाद मृतक के शव को पैतृक गांव हुसरू लाया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ पहुँची और शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की सुबर सदर अस्पताल गढ़वा भेजा जंहा शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक शव पैतृक गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के मां, पिता सहित संपूर्ण परिवारी जनों का रो - रोकर बुरा हाल है। दोपहर में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

इस संबंध में खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा  आवेदन मिलने के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच व अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि गंगा कावेरी कन्सट्रक्शन के नाम आवंटित खोखा सोन नदी घाट पर दुर्घटना में मौत की यह दुसरी घटना है। अभी कुछ माह पूर्व भी इस गंगा कावेरी कन्सट्रक्शन की खोखा सोन नदी घाट तक नदी के बीचोबीच पहुंच पथ बनाने में जंगल से पत्थर व झाड़ी की दुलाई के दौरान हुई एक ट्रैक्टर दुर्घटना में चंदना निवासी छोटन सिंह की भी मौत हो गई थी।

इधर स्थानीय ग्रामीणों ने नाम नही छापने पर बताया कि नियमों का पालन नही किया जा रहा है। गंगा कावेरी कंस्ट्रक्शन के नाम आवंटित खोखा सोन नदी बालु घाट से बालू का उठाव और नियम विरुद्ध तरीके से खोखा सोन नदी के एकदम पास एवं वन भूमि से एकदम सटा हुआ हाल फिलहाल में स्थापित गंगा कावेरी कंस्ट्रक्शन का बालू स्टॉक यार्ड का संचालन नियम विरुद्ध हो रहा है। बालू घाट और स्टॉक यार्ड पर बालू डंपिंग के दौरान कोई सेफ्टी फीचर का ध्यान नहीं रखा जाता है। फलतः एक के बाद एक उक्त घाट पर इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हुआ है।

OFFER : अपने शॉप , संस्था या व्यक्तिगत रूप में सबसे कम दामों में विज्ञापन कराने के लिए संपर्क करें

Whatsapp / Call : +918789505344

Gmail: timesofjharkhandnews@gmail.com

गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से रिपोर्टर की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें : 8789505344

 Times Of Jharkhand न्यूज़ चैनल के ऑफिशियल ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: 

https://chat.whatsapp.com/HcHAKgeRvQUEOFlSM2tLVr

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow