चलती हुई इंडिका कार में लगी अचानक आग, कार जलकर हुई खाक

धुरकी @ Times Of Jharkhand

Jun 11, 2024 - 21:03
Jun 11, 2024 - 21:07
 0  14
चलती हुई इंडिका कार में लगी अचानक  आग, कार जलकर हुई खाक
कार जलकर हुई खाक

धुरकी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत परासपानी कला खाला मेन रोड़ में मंगलवार की दोपहर 12 बजे दिन में शिला डूबुआ की ओर जाने वाली सड़क पर एक चलती इंडिका कार में अचानक चलती कर में धुआं देने के बाद 50 मीटर की दूरी पर इंडिका कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई। इंडिका कार उत्तर प्रदेश के बभनी का बताया जाता है, वाहन छत्तीसगढ़ का मालिक जो अपने रिश्तेदार धुरकी प्रखंड के खुटिया में भी आया था।

जहां सोमवार को बारात लेकर जाना था लेकिन बारात नहीं गया। बारात अंबाखोरेया से चोपन जाना था लेकिन वह बारात ना जाकर एक और अपने रिश्तेदार धुरकी प्रखंड के खुटिया गांव में चला गया और वहां से लौटने के क्रम में परास पानी कला खाला मेन रोड के जंगल में अचानक आग लग गई और कार जलकर खाक हो गई। वही ऑटोमोबाइल मिस्त्री इमरान खान ने बताया कि किसी भी वाहन में वायरिंग के कारण ही शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगती है

मिस्त्री ने यह भी बताया कि अक्सर गाड़ियों के वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण वाहन चालक को पता नहीं चलता है और गाड़ी धुआं देकर आग पकड़ लेती है। इस घटना से गांव में दशरथ फैल गई लोग पुलिस प्रशासन को खबर कर घटना की पूर्ण जानकारी दी वहीं धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने प्रशासन को भेज कर इसकी विस्तृत जानकारी ली। आग कैसे लगी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow