संत मरियम छात्रावास परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

Jan 15, 2024 - 20:58
 0  25

मेदिनीनगर: नावाटोली स्थित संत मरियम छात्रावास परिसर में रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाले सैकड़ो बच्चों को यह महसूस ना हो कि मकर संक्रांति खुशी व उत्साह के त्यौहार में हम अपने परिवार से दूर रहकर निरुत्साह है। उपरोक्त तथ्यों को मध्य नजर रखते हुए सोमवार को छात्रावास परिसर में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव, प्रधानाध्यापक कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, के साथ-साथ स्कूल के समस्त कर्मचारी व सभी बच्चे एक साथ बैठकर तिलकुट, लाई, दही, चूड़ा इत्यादि का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर उपस्थित अविनाश देव ने बताया कि साल के पहले त्योहार से शुरुआत हो रही सूर्य का यह पर्व हमारे जीवन में ज्ञान, उमंग, ऊर्जा, विचार का भंडार लेकर आता है। भारत के अलग अलग हिस्से में यह अलग अलग नामों से मनाया जाता है। यह पर्व विविधता भरे देश में लोगों के बीच आपसी एकता अखंडता और भाईचारा स्थापित सुनिश्चित करता है । आज पूरे भारतवर्ष में घर के सभी सदस्यो के साथ सामूहिक रूप से दही , चूड़ा लाई और तिलकुट खाकर यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।   आगे देव ने बताया कि प्रत्येक त्योहार निश्चित रूप से हमे बहुत कुछ सिखाते है ,बस आवश्यकता है की उसके पीछे के तथ्यों और अच्छे विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें। मौके पर प्राचार्य समेत सभी लोग मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow