मुख्यमंत्री पेंशन योजना काa लगा शिविर कई आवेदन हुए प्राप्त....

धुरकी / गुलाम मोहमद

Feb 22, 2024 - 06:44
 0  61
मुख्यमंत्री  पेंशन योजना काa लगा शिविर कई आवेदन हुए प्राप्त....

धूरकी : धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के पंचायत सचिवालय में बुधवार को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्रगत शिवीर लगाया गया। जिसमें मौके पर खुटिया पंचायत के मुखिया नजारा बीबी ने कहा की यह शिवीर बुधवार को आयोजित किया गया है जिसमें कुल 200 पेंशन का आवेदन प्राप्त हुआ । जिसमें उम्र सिमा 60 वर्ष से घटा कर 50 वर्ष तक के सभी वर्गों को महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन फार्म भरे गये हैं वही 50 से 60 वर्ष के अनुसुचित जाती और अनुसुचित जनजाति पुरूषों के लिए भी मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं ताकि उन्हे भी इस पेंशन योजना का लाभ मिल सके. वहीं मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि इसलाम खां, उप मुखिया धिरेंदर कुमार, पंचायत सचिव, देवकांत मेहता, GRS रवींद्र राम, पर्वेक्षक शशिकांत, विश्वकर्मा, हरियाणा यादव, लतिफ मियां, सहित अन्य लोग मौजूद

थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow