प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने हाइड्रा की चपेट आने से बुजुर्ग की मौत..... देखें पूरी खबरें...

धुरकी/ गुलाम मोहमद

Jul 1, 2024 - 19:48
Jul 1, 2024 - 19:54
 0  51
प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने हाइड्रा की चपेट आने से बुजुर्ग की मौत..... देखें पूरी खबरें...

धुरकी(गढ़वा) : सोमवार को धुरकी प्रखंड कार्यालय गेट के समीप हाइड्रा मशीन के चपेट में आने से एक टीवीएस लूना सवार व्यक्ति की मौत हो गई. बता दें की उक्त हाइड्रा मशीन अंबाखोरेया-धुरकी होते हुए बंशीधर नगर तक निर्माणधीन सड़क में कार्यरत था. इसी बीच लुना सवार व्यक्ति हैड्रा मशीन के चपेट में आ गया. जंहा उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक की पहचान महेश साव उर्फ चटपटी साव उम्र (65 वर्ष) ग्राम टाटीदीरी गांव के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मृतक चावल गेहूं खरीदने का कार्य करता था. वह गांव के आस- पास सहित दूसरे गांव में घूम-घूम कर खरीदारी करता था. खरीदारी करके धुरकी से अपने गांव लूना वाहन से चावल गेहूं लेकर लौट रहा था. इसी दौरान सड़क में कार्य कर रहे हाइड्रा मशीन के चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग अक्रोशित हो गए. व पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. लोग घटना स्थल पर ठेकेदार को बुलाने की बात की और मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे. इधर ग्रामीणों ने बताया की संवेदक की घोर लापरवाही है। सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. धीमी गति से सड़क निर्माण में कार्य होने से इस सड़क में ऐसे छोटी बड़ी घटना लगातार घटते रहती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow