मकरसंक्रांति के अवसर पर करीब 20 हजार लोगो ने कनहर नदी मे लगाई आस्था की डुबकी

Sukhaldari garhwa jharkhand

Jan 14, 2024 - 18:36
 0  85
मकरसंक्रांति के अवसर पर करीब 20 हजार लोगो ने कनहर नदी मे लगाई आस्था की डुबकी

सुखलदारी : गढ़वा धुरकी प्रखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दुरी पर परासपानी गाँव स्थित सुखलदरी जल प्रपात मे आज मकरसंक्रांति के अवसर पर करीब पचास हजार लोगो ने कनहर नदी मे आस्था की डुबकी लगा कर पास में स्थित शिव मंदिर में पूजा कर तिल चावल छूते हुए दही चूडा तिलकूट का आनन्द लेते हुए मेला मे करीब पचास हजार लोगो ने शिरकत किया विदित हो कि धुरकी के सुखलदरी जल प्रपात समीप पिछले पांच दशक से मकरसंक्रांति के अवसर पर भव्य विराट मेला का आयोजन होता है जहां झारखण्ड छतीसगढ यूपी तथा बिहार से लोग आते है कनहर नदी की शितल जल मे स्नान कर शिव मंदिर मे पूजा करते है ऐसी मान्यता है कि कनहर नदी स्थित शिव मंदिर मे सच्चे मन से मांगी हर मुराद पुरी होती है मेला मे किसान कृषि उपकरणों के साथ अन्य जरूरी सामानो की खरीदारी कर लेते है एक अनुमान के मुताबिक करीब इस मेला मे 30लाख से ज्यादा का व्यवसाय हो जाता है

मेला को लेकर धुरकी थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने अपने दल बल के साथ सुबह से ही चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी तथा झरना स्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल तैनात थे वहीं पूर्व की अपैक्षा इस बार सुरक्षा वयवस्था ट्रैफिक वयवस्था काफी दुरूस्त दिखी मेला स्थल से एक किलोमीटर की दुरी पर पार्किंग स्थल बनाया गया था जहां दो पहिया वाहन से लेकर लगजरी वाहनो को पार्किंग कर देना था आम हो या खास सभी को पैदल मेला स्थल तक जाना था जिसका सुखद परिणाम देखने को मिला कि पूर्व की तरह लोगो को जाम का सामना नही करना पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow